Greater Noida West की इस सोसायटी के फ्लैट खरीदारों का दर्द समझिए

Spread the love

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा के की सोसायटियों में हो रही समस्या निवासियों के लिए परेशानी का कारण बन गई है। इस समय भयकंर गर्मी लोगों को सता रही है तो वहीं कई सेक्टर और सोसायटियों में पानी की सप्लाई को लेकर काफी समस्या हो रही है। पानी की मांग बढ़ते ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) की ओर से सप्लाई नहीं हो पा रही। सोसायटियों में लाखों रुपये का फ्लैट खरीदने के बाद लोग टैंकर से पानी भरने के लिए कतार में लग रहे हैं। बाल्टी में पानी भरकर लिफ्ट से फ्लैट तक ले जा रहे हैं।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः Delhi देहरादून एक्सप्रेसवे को लेकर अच्छी ख़बर आ गई

Pic Social Media

ग्रेनो वेस्ट में गौड़ सिटी-2 (Gaur City-2) स्थित बुलंद एलिवेट्स सोसायटी (Buland Elevates Society) में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। परिसर में रह रहे परिवार खुद के पैसे से टैंकर मंगवाकर बाल्टियों से पानी फ्लैट तक ले जाने को मजबूर हैं। यहां पानी का एक टैंकर दो हजार रुपये में मिल रहा है। दो दिन में 7-8 टैंकर पानी मंगाया जा चुका है। ग्रेनो के भी कई सेक्टरों में हर दिन पानी के कम प्रेशर की समस्या सामने आ रही है। आरोप है कि शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही। ग्रेनो प्राधिकरण में जल विभाग के अधिकारी शिकायत के बाद भी टैंकर भेजने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे।

सोसायटी में रहते हैं 125 परिवार

गौर सिटी-2 स्थित बुलंद एलिवेट्स सोसायटी में पानी की किल्लत हो गई है। निवासी अजीत चौधरी ने जानकारी दी कि परिसर में लगभग 125 परिवारों को पजेशन मिला हैं। इस प्रॉजेक्ट का एनसीएलटी में केस चल रहा था। अब इसे आईआरपी देख रहे हैं। परिसर में सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है। आरोप है कि पानी के लिए एक बोरिंग की गई है। इस पर आए दिन लोड अधिक होने के कारण पानी की सप्लाई बंद हो जाती है। दो दिन से मोटर खराब होने से पानी सप्लाई बंद है। लोग पैसे इकट्ठे कर पानी का टैंकर मंगवा रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः Noida के इन 6 सेक्टर्स में रहने वाले लोगों की बल्ले-बल्ले

Pic Social Media

अजीत चौधरी, निवासी, बुलंद एलिवेट्स ने बताया कि परिसर में आए दिन पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है। दो दिन से पानी की सप्लाई हीं हो रही है। ऐसे में सारे कामकाज छोड़कर बाल्टी लेकर टैंकर की लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है, जोकि दिक्कत भरा है। ग्रेनो प्राधिकरण और मैनेजमेंट तक मदद के लिए तैयार नहीं है।

पानी के लगानी पड़ती है लाइन

सोसायटी के निवासी अरविंद श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि आए दिन पानी की समस्या से परिवार परेशान हैं। ऑफिस जाने से पहले बाल्टी लेकर टैंकर के आगे लाइन में लगा कर पानी लेना पड़ता है। गर्मी के सीजन में पानी की काफी किल्लत है। ऐसे में नहाने, रोजमर्रा का काम करने और पीने तक के लिए पानी बाल्टी में भरकर लिफ्ट से ऊपर की मंजिलों पर बने फ्लैट में लेकर जाना पड़ रहा है।

मयंक, निवासी, बुलंद एलिवेट्स ने बताया कि सोसायटी में रहने के बाद पानी के लिए लाइन में लगने को मजबूर हैं। रोजमर्रा के कामकाज के लिए बाल्टी भरकर नीचे से पानी लाना पड़ रहा है। दो दिन से यही समस्या हो रही है, बहुत दिक्कत हो रही है।

कोई नहीं सुन रहा है समस्या

निवासियों ने आरोप लगाया है कि 55-60 लाख रुपये देकर फ्लैट खरीदे हैं लेकिन सुविधाओं के नाम पर कुछ मिल नहीं रहा है। बिल्डर प्रबंधन भाग गया है, अब निवासी समस्या से परेशान हैं। इन समस्या की ग्रेनो प्राधिकरण में लगातार शिकायत कर रहे हैं, लेकिन बकाया लेने के चक्कर में अधिकारी पानी के टैंकर तक की कोई व्यवस्था नहीं कर रहे हैं। पानी तक के लिए लाइन में लगना पड़ रहा हैं।

लो प्रेशर भी बड़ी समस्या

ग्रेनो के सेक्टर बीटा-2, 36 और तीन में कम प्रेशर से पानी आने से लोग काफी परेशान हैं। सेक्टर बीटा-2 के निवासियों ने कहा कि सेक्टरों में गंगाजल सप्लाई के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन आज तक शुरू नहीं हो पाया। प्राधिकरण की ओर से आने वाली पानी की सप्लाई में प्रेशर बहुत कम रहता है। पहली और दूसरी मंजिल तक पानी नहीं चढ़ पा रहा है। सेक्टर-36 के निवासी सुनील प्रधान ने कहा कि गर्मी के सीजन में पानी की कमी एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। सुबह और शाम के समय होने वाली पानी की सप्लाई का प्रेशर बेहद कम आ रहा है। एक बाल्टी भरने में काफी समय लग रहा है।

तकनीकी दिक्कत से हुई समस्या

बुलंद एलिवेट्स सोसायटी के आईआरपी टीम से हरि लाल कुशवाहा ने कहा कि कुछ तकनीकी समस्या की वजह से पानी की समस्या हुई थी। हम लोग मरम्मत का काम करवा रहे हैं। जल्द ही चीजें ठीक हो जाएंगी। ग्रेनो प्राधिकरण में जल विभाग के अधिकारी अजोन कुमार आनंद से पानी से जुड़ी समस्या पर बात करने के लिए फोन किया। उन्होंने मीटिंग में होने की बात बोलते हुए कॉल काट दी। इसके बाद फोन नहीं उठाया।