Punjab

Punjab से UP का सफर होगा आसान, इस Expressway के बनाने से होगा फायदा

Spread the love

Punjab से UP आने-जाने का सफर अब पहले से आसान होगा।

Punjab News: पंजाब से यूपी आने-जाने का सफर (Journey) अब पहले से आसान होगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश को एक और एक्सप्रेसवे मिलने जा रहा है। यूपी सरकार (UP Government) ने 750 किलोमीटर लंबे गोरखपुर-पानीपत एक्सप्रेसवे (Gorakhpur-Panipat Expressway) को हरी झंडी दे दी है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: किसानों की बढ़ेगी आय, पंजाब अपने खुद के ब्रांड के साथ लॉन्च करेगा ये प्रॉडक्ट

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि यह एक्सप्रेसवे यूपी का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे (Expressway) होगा। यह न केवल पूर्वी यूपी को पश्चिमी यूपी से जोड़ेगा बल्कि पंजाब, दिल्ली और हरियाणा आना-जाना भी आसान बना देगा। वहीं यूपी से काफी लोग काम की तलाश में पंजाब व खासतौर दिल्ली आ रहे हैं, इस एक्सप्रेसवे से उनका आने-जाने का सफर आसान हो जाएगा।

इस एक्सप्रेसवे से आने-जाने का सफर हो जाएगा आसान

फिलहाल पानीपत से गोरखपुर (Panipat To Gorakhpur) जाने के लिए आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का इस्तेमाल करना पड़ता है। दोनों शहरों के बीच की दूरी 910 किमी है। गोरखपुर-पानीपत एक्सप्रेस-वे बनने से यह दूरी 140 किलोमीटर कम हो जाएगी। कार से पानीपत से गोरखपुर जाने के लिए साढ़े 13 घंटे की बजाय सिर्फ 9 घंटे लगेंगे। राज्य में बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे के माध्यम से उत्कृष्ट कनेक्टिविटी है।

ये भी पढ़ेः Punjab: CM भगवंत मान को किससे है खतरा? पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट में क्या कहा…

इन जिलों से होकर जाएगा एक्सप्रेसवे

NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ललित प्रताप (Lalit Pratap) ने कहा कि पहले एक्सप्रेसवे की योजना गोरखपुर और शामली के बीच बनाई गई थी, लेकिन अब इसे पानीपत तक बढ़ा दिया गया है। यूपी के इन शहरों गोरखपुर-पानीपत एक्सप्रेसवे गोरखपुर, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बहराइच, लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, हरदोई, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, संभल, बिजनौर, अमरोहा, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शाहनगर जिलों से होते हुए से होकर एक्सप्रेसवे पानीपत तक जाएगा।