Traffice Update: Guar गोलचक्कर को लेकर गुड न्यूज़

Spread the love

Jyoti Shinde,Editor

नोएडा-ग्रेटर नोएडा की लाइफलाइन पर्थला फ्लाईओवर(Parthala Flyover) के खुलने से लोगों को जाम से थोड़ी राहत जरूर मिली है लेकिन अब यही जाम चार मूर्ति यानी गौर गोलचक्कर से एक मूर्ति तक शुरू हो गया है। जिसके लिए गौर चौक(Gaur Chowk) यानी किसान चौक(Kissan Chowk) पर अंडरपास बेहद जरूरी हो गया है। इसकी को लेकर अच्छी ख़बर सामने आई है।

आज यानी 1 जुलाई को ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी गुलशन बेलिना के निवासियों से पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद डॉक्टर महेश शर्मा( Dr Mahesh Sharma) ने मुलाकात की एवं उनकी समस्याओं पर चर्चा की।

प्रोग्राम का नेतृत्व कर रहे हैं अविनाश सिंह ने बताया की डॉक्टर शर्मा ने ट्रैफिक की समस्या जैसे गौर सिटी पर अंडरपास, मेट्रो जैसे अहम मुद्दों पर ना सिर्फ अपनी राय रखी बल्कि उसे तय समय पर पूरा करने का वादा भी किया।   

डॉ महेश शर्मा जी ने कहा कि आज केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के द्वारा विकास कार्य करके देश और प्रदेश विकास के मार्ग पर चल रहे हैं केंद्र सरकार का नेतृत्व देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैं. उनके कार्यकाल में देश को मजबूत बनाने के लिए उद्योग अस्पताल कॉलेज एयरपोर्ट आदि का निर्माण हो रहा तथा पार्टी की लोक कल्याणकारी नीतियों पर विस्तृत चर्चा की।

इस अवसर पर अविनाश सिंह,संजय बाली सांसद प्रतिनिधि, दीपक यादव विधायक प्रतिनिधि, जैनेंद्र चौरसिया, शिवेंद्र सिंह ,आलोक कश्यप,अनूप श्रीवास्तव, देवेंद्र सिंह ,आयुष , महेंद्र सिंह, चेतन सिरोही ,सचिन श्रीवास्तव, रितेश वर्मा, रजनीश भंडारी, राहुल मिश्रा, करण, प्रियंका,संजय लोहानी,सनी, आदर्श गौतम, लोग उपस्थित रहे.

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi