Traffic Update: ग्रेटर नोएडा को मिलेंगे 2 नए एक्सप्रेसवे

Spread the love

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

अगर आप भी ग्रेटर नोएडा(Greater Noida) या उसके आसपास के क्षेत्र में रहते हैं तो आपके लिए ये एक गुड न्यूज़ है। दरअसल, यूपी की योगी सरकार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इस इलाके एरिया को अब नई रफ्तार देने जा रही है। इसके लिए यहां पर और दो नए एक्सप्रेसवे(Expressway) और रेलमार्ग बनाए जाएंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, जेवर एयरपोर्ट से लेकर के चोला तक दो न्यू एक्सप्रेसवे और रेलमार्ग को बनाया जाएगा। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की सोमवार को हुई बोर्ड बैठक में इन प्रस्तावों पर भी अब मुहर लग गई है।

बोर्ड बैठक सोमवार को चेयरमैन नरेंद्र भूषण की अध्यक्षता में हुई थी, इस प्रस्ताव के अनुसार, एक एक्सप्रेसवे 20 किलोमीटर और दूसरा 16 किलोमीटर लंबा होगा। इन दोनों एक्सप्रेसवे के बीच तकरीबन ढाई किलोमीटर की दूरी रहेगी, ये एक्सप्रेसवे 75 मीटर चौड़े भी होंगे। इनके बीच में लॉजिस्टिक और वेयर हाउसिंग के सेक्टर भी विकसित होंगे।

READ: khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi