सावधान! बच्चों ने नहीं लगाया सीट बेल्ट/हेलमेट तो कटेगा चालान

Spread the love

गौतमबुद्धनगर(Gautambudh nagar)/नोएडा(Noida), ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं। अब ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ट्रैफिक नियमों को लेकर और सख्त हो गई है।.खासकर 7 साल से ऊपर के बच्चों से जुड़ी लापरवाही को लेकर ट्रैफिक पुलिस बिल्कुल भी कोताही बरतने के मूड में नहीं है।

इसी कड़ी में बच्चों के सीट बेल्ट (Seat Belt) नहीं लगाने और हेलमेट (Helmet) का इस्तेमाल नहीं करने पर 20 मार्च से चालान शुरू कर दिए गए हैं। साथ ही ट्रैफिक पुलिस बच्चों के हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने को लेकर जल्द ही स्कूलों के बाहर जागरूकता अभियान की शुरुआत करने की भी तैयारी कर रही है।

20 मार्च को कितने हुए चालान
इसी कड़ी में 20 मार्च को कुल 1515 ई चालान किए गए, जिसमें बिना हेलमेट के 868, बिना सीट बेल्ट के 119 चालान शामिल हैं।

पैरेंट्स को खास सलाह

डीसीपी ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक अगर पैरेंट्स 7 साल के ऊपर के बच्चों के साथ बाइक या कार में कहीं आ जा रहे हों तो वो इसका खास ध्यान रखें। नहीं तो उन्हें जुर्माना भरना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *