Noida

Noida में जाम होगा ख़त्म..यहाँ बनेगा नया फ़्लाईओवर

Spread the love

Noida में जाम की समस्या होगी खत्म, यहां बनेगा फ्लाईओवर

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों को हर दिन जाम का सामना करना पड़ता है। लेकिन बहुत ही जल्द नोएडा (Noida ) के लोगों को जाम के झाम से छुटकारा मिल जाएगा। आपको बता दें कि छिजारसी (Chhijarsi) और पर्थला सिग्नेचर ब्रिज पर ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिए दो प्रमुख परियोजनाओं पर काम शुरू हो गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने छिजारसी के सामने फ्लाईओवर और पर्थला सिग्नेचर ब्रिज (Perthala Signature Bridge) के नीचे अंडरपास बनाने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। ये दोनों परियोजनाएं फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद (FNG) कॉरिडोर के हिस्से में आने वाली हैं, जिससे इस क्षेत्र में जाम की सस्सया खत्म हो जाएगी।

ये भी पढ़ेंः क्या है 99 साल की Lease.. इसके खत्म होने के बाद आपको छोड़ना पड़ेगा अपना फ्लैट!

Pic Social Media

प्राधिकरण को विशेषज्ञ एजेंसी की तलाश

प्राधिकरण ने इन दोनों परियोजनाओं के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के लिए एक विशेषज्ञ एजेंसी के चयन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। चुनी गई ऐजेंसी से यह उम्मीद की जाएगी कि वह दोनों स्थानों पर ट्रैफिक के मौजूदा दबाव, परियंजिनाओं की जरूरतों, और भविष्य की आवश्यकताओं का विस्तृत अध्ययन कर एक व्यापक रिपोर्ट तैयार करे। इस रिपोर्ट के आधार पर ही प्राधिकरण इन परियोजनाओं की लागत का आंकलन करेगा और निर्माण के लिए धनराशि आवंटित करेगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

जानिए क्या होगा खास

प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक डीपीआर (DPR) तैयार होने के बाद ही निर्माण कार्य में तेजी आएघी। छिजारसी के सामने बनने वाला फ्लाईओवर (Flyover) लगभग 600 मीटर लंबा होगा और यह दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे के पास से शुरू होकर एक महत्वपूर्ण ट्रैफिक जंक्शन को सुचारू करेगा। इस फ्लाईओवर के दोनों तरफ सर्विस लेन भी बनेगा, जिससे नीचे के यातायात को बिना किसी रुकावट के निर्वाध रूप से चलने दिया जा सके।

ये भी पढ़ेंः Noida: Unitech के ग्राहकों के लिए अच्छी ख़बर बिल्कुल नहीं है

जाम की समस्या होगी खत्म

अभी छिजारसी के सामने ट्रैफिक जाम एक गंभीर समस्या है। विशेष रूप से सुबह और शाम के समय इस क्षेत्र में काफी लंबा जाम लग जाता है, जिससे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से विजय नगर की तरफ से आने वाले वाहनों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। सड़क की कम चौड़ाई, सड़क पर अवैध रूप से खड़ी गाड़ियां और बाजार का अतिक्रमण जाम के प्रमुख वजह हैं। कई बार वाहन चालकों को इस जाम में एक घंटे तक फंसे रहना पड़ता है, जिससे समय और ईंधन दोनों की बर्बादी होती है।

फ्लाईओवर और अंडरपास बनने से होगा यह फायदा

फ्लाईओवर और अंडरपास बनने के बाद इस क्षेत्र में ट्रैफिक दबाव काफी कम हो जाने की उम्मीद है, जिससे स्थानीय निवासियों और नियमित यात्रियों को राहत मिलेगी। इन परियोजनाअ के पूरा होने से एफएनजी पर सफर भी अधिक सुगम और सुरक्षित हो जाएगा, जो क्षेत्र के विकासम एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।