ईद को लेकर नोएडा में ट्रैफिक एडवाइज़री जारी, घर से निकलने से पहले ये ख़बर पढ़ लीजिए

Spread the love

Traffic Advisory: अगर आप भी नोएडा में रहते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए, नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि देशभर में आज ईद (Eid) का पर्व मनाया जा रहा है। ईद पर्व पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए नोएडा में ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने एडवाइजरी (Traffic Advisory) जारी कर दी गई है। इस एडवाइजरी में बताया गया है कि 11 अप्रैल को ईद उल फितर की नमाज के लिए सुबह 6 बजे से समाप्ति तक सेक्टर 08/09 स्थित मस्जिद के आसपास के मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन (Traffic Diversion) किया जाएगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Greater Noida से नोएडा एक्सप्रेसवे..जाम के असली विलन ये हैं

Pic Social Media

ये रास्तें रहेंगे बंद

जे.पी. कट से ए-19 सेक्टर-8 तक मार्ग पर यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
चिपचाप चौक से नूरी क्रेन चौक तक मार्ग पर यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
गोलचक्कर, संदीप पेपर मिल, सेक्टर 6 चौकी से झुंडपुरा चौक (उद्योग मार्ग) तक जाने वाले मार्ग पर सेक्टर 6 चौकी चौक से ई-23 चौक तक यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
शिवानी फर्नीचर से हरौला चौक जाने वाला मार्ग, शिवानी फर्नीचर चौक से आई-66 सेक्टर 9 तक यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
सेक्टर-6 चौकी से बांस बल्ली मार्केट तिराहा तक मार्ग पर यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा में धड़ाधड़ कट रहे चालान..छोटी सी गलती पड़ रही भारी

इस रूट पर रहेगा डायवर्जन

गोलचक्कर चौक से संदीप पेपर मिल चौक से सेक्टर 6 चौकी चौक से वाहन, बाएं मुड़कर ई-65 से दाहिने मुड़कर सीधे जाकर ई-23 से बाएं मुड़कर झुंडपुरा चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
शिवानी फर्नीचर से नया बांस चौक आने वाले वाहन, स्टेडियम चौराहा से रजनीगंधा चौराहा होकर अपने गतंव्य को जा सकेंगे।
गोलचक्कर चौक से झुंडपुरा चौक की ओर जाने वाले वाहन, रजनीगंधा चौक से स्टेडियम चौक होकर अपने गतंव्य को जा सकेंगे।
झुंडपुरा चौक से शिवानी फर्नीचर चौक होकर हरौला, नया बांस आने वाला ट्रैफिक, स्टेडियम चौक से रजनीगंधा चौक होकर अपने गतंव्य को जा सकेंगे।

डीसीपी ट्रैफिक ने कहा कि किसी प्रकार की यातायात संबंधित समस्या होने पर यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क करें। इसके साथ ही लोगों से यह अपील की है कि किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।