traffic checking

Traffic Challan: सावधान! इन गाड़ियों के धड़ाधड़ कट रहें हैं चालान

Spread the love

Noida News: नोएडा के लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। आपको बता दें कि अगर आप भी नोएडा (Noida) की सड़कों पर अपने वाहन लेकर निकलते हैं तो सावधान हो जाइए। ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) की तरफ से लाल नीली बत्ती, हूटर, सायरन, पुलिस कलर्स, उत्तर प्रदेश शासन (Uttar Pradesh Government) और भारत सरकार (Government of India) लिखे वाहनों के खिलाफ जमकर कार्रवाई की गई। हूटर और सायरन लगे 97, पुलिस कलर्स लगे 46, वाहनों पर जाति सूचक, संप्रदाय सूचक और अवैध रूप से उत्तर प्रदेश शासन और भारत सरकार लिखे जाने पर 201 वाहनों का चालान कर दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः ग़ाज़ियाबाद में अथॉरिटी के प्लॉट..जानिए कब आ रही है स्कीम?

Pic Social media

344 वाहनों के हुए चालान

ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) के इस अभियान में कुल 344 वाहनों के चालान किए गए। डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि सेक्टर-15, सेक्टर-125, सेक्टर-62, सेक्टर-52 मेट्रो, सेक्टर-51 मेट्रो, सेक्टर-71 चौक, सेक्टर-132 गोलचक्कर, महर्षि आश्रम चौक, किसान चौक, एक मूर्ति गोलचक्कर, सूरजपुर चौक (Surajpur Chowk), परीचौक, पी-3 गोलचक्कर और जेवर टोल के अभियान चलाकर 19 वाहन टोईंग किए गए।

ये भी पढ़ेंः सुपरटेक इकोविलेज-1 वाले सावधान..गेट नंबर1 के बाहर चेन स्नेचिंग

बिना हेल्मेट के 4010 दुपहिया वाहनों के कटे चालान

इसके साथ ही 17 वाहनों को सीज किया गया और 7 वाहनों पर व्हील क्लेंप लगाकर प्रवर्तन की कार्रवाई की गई। बिना हेल्मेट के 4010, बिना सीट बेल्ट के 176, तीन सवारी के 87, मोबाइल फोन का प्रयोग के 33, नो-पार्किंग के 766, वायु प्रदूषण के 93, दोषपूर्ण नंबर प्लेट के 173, रेड लाइट उल्लंघन के 223, बिना डीएल के 40, अन्य मद में 267 ई-चालान किए गए। 6381 ई-चालान किए गए।