Traffic Alert: 15 अगस्त तक के लिए एडवाइजरी..जरूर पढ़ें

Spread the love

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

Independence Day: अगर आप नोएडा, ग्रेटर नोएडा या दिल्ली में रहते हैं तो आज की ये खबर आपके काम की है। क्योंकि 15 अगस्त के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इसके चलते दिल्ली आने जाने वाले सभी रूट का डायवर्जन किया जाएगा। ये नियम केवल कमर्शियल वाहनों पर ही लागू होंगे। लेकिन जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी।

ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, आने वाले 2 दिनों तक नोएडा और दिल्ली के बीच के तीन बॉर्डर ( चिल्ला बॉर्डर, कालिंदी कुंज और डीएनडी रूट) पर भारी वाहन और दूसरे कमर्शियल वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। जितनी भी अन्य गाड़ियां हैं उनके लिए रूट पहले की तरह ही चालू रहेंगे।

ट्रैफिक एडवाइज़री पढ़ लीजिए

फुल ड्रेस परेड रिहर्सल और स्वतंत्रता दिवस परेड के चलते  13 अगस्त और 14 अगस्त अगस्त रात के 10 बजे से लेकर 15 अगस्त कार्यक्रम समाप्ति तक गौतमबुद्ध नगर ( नोएडा – ग्रेटर नोएडा) से दिल्ली की ओर जाने वाले मालवाहक ( भारी, मध्यम व हल्के) वाहनों की एंट्री प्रतिबंध रहेगी। इनके लिए रूट भी अलग रखा गया है।

1. कालिंदी कुंज यमुना ( बॉर्डर) से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन यमुना नदी से पहले अंडरपास तिराहा से डायवर्ट किए जाएंगे। जो कि नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

2. डीएनडी ( बॉर्डर) से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन डीएनडी टोल प्लाजा से यू टर्न लेकर नोएडा – ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे होकर अपने गंतव्य की तरफ जा सकेंगे।

3. चिल्ला रेड लाइट बॉर्डर से दिल्ली की ओर जाने वाले कमर्शियल वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू टर्न लेकर नोएडा – ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होकर अपने गंतव्य की तरफ जा सकेंगे।

गौतम बुद्ध नगर की ट्रैफिक पुलिस ने किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत – परेशानी होने पर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। वहीं, डायवर्जन या रूट को लेकर किसी भी तरह की प्रोब्लम होती है तो वे हेल्पलाइन नंबर 9971009001 में संपर्क कर सकते हैं।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi