Traffic Advisory

Traffic Advisory: नोएडा से दिल्ली जाने वाले..इस बिजी रूट पर एक लेन बंद है

Spread the love

नोएडा से दिल्ली जाने वालों के लिए जारी हुई Traffic Advisory

Traffic Advisory: नोएडा-ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। आपको बता दें कि इस समय सावन का महीना चल रहा है। सावन के माह में कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) को लेकर कई रास्तों पर ट्रैफिक रूट को बदला गया है। इसको लेकर दिल्ली-NCR (Delhi-NCR) में एक बड़ी ट्रैफिक एडवायजरी जारी हुई है। अधिकारियों ने सालाना कांवड़ यात्रा के प्रबंधन के लिए कालिंदी कुंज से नोएडा तक एक लेन को बंद करने और रूट डायवर्जन लागू कर दिया है। दिल्ली कांवड़ यातायात से संबंधित इस अपडेट का उद्देश्य सावन के पवित्र महीने के दौरान नियमित यात्रियों के लिए बिना बाधा के तीर्थयात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करना है। इसके साथ ही कालिंदी कुंज से नोएडा जाने वाली एक लेन केवल कांवड़ यात्रा के तीर्थयात्रियों के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है।
ये भी पढ़ेंः Delhi: जैन मंदिर में बड़ा हादसा, एक युवक की मौत..जानें पूरा मामला

Pic Social media

पुलिस ने दिल्ली से नोएडा जाने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट किया है जिससे महामाया फ्लाईओवर (Mahamaya Flyover) प्रभावित हुआ है। साथ ही इस फैसले से सेक्टर-16 फिल्म सिटी मार्ग बंद कर दिया गया है। कांवड़ यात्रा को देखते हुए पुलिस ने प्रमुख स्थानों पर पुलिस की तैनाती की है। इसमें कालिंदी कुंज, डीएनडी फ्लाईवे, चिल्ला बॉर्डर, छिजारसी, मॉडल टाउन जैसी जगहें शामिल हैं। साथ ही पुलिस ने दिल्ली ट्रैफिक के लिए कई वैकल्पिक मार्ग सुझाए हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने यात्रियों को दिल्ली कांवड़ यात्रा को देखते हुए कई सुझावों पर ध्यान देने की भी अपील की है। यात्रियों को सेक्टर-37 और बॉटनिकल गार्डन मार्ग पर विचार करने को कहा गया है। इसके साथ ही लोगों को सेक्टर-18 का मार्ग से यात्रा करने के लिए कहा गया है। दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक अपडेट में चिल्ला रेड लाइट से पक्षी विहार गेट तक के मार्ग को केवल कांवड़ यात्रा प्रतिभागियों और शिविर आयोजकों के लिए प्रतिबंधित किया है।

ये भी पढ़ेंः Gaur City में फिर लगी आग..सोसायटी में चल रही थी भागवत कथा

दिल्ली पुलिस ने दिल्ली-नोएडा में ट्रैफिक पर कांवड़ यात्रा के प्रभाव की वजह से कई इलाकों में भीड़ बढ़ने की भी चेतावनी दी है। इनमें नोएडा की तरफ ओखला पक्षी अभयारण्य और दिल्ली की तरफ सेक्टर-95 फर्नीचर मार्केट शामिल है। पुलिस ने लोगों से कहा कि जब संभव हो तो वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें। यात्रा के लिए अतिरिक्त समय निकालें। दिल्ली कांवड़ यातायात अपडेट पर नजर रखें और यातायात पुलिस के निर्देशों का पालन करें।