Time Magazine

Time Magazine ने इस IT कंपनी को बताया TOP कंपनी..इंजीनियर्स ख़ुश

Spread the love

Time Magazine ने इस IT कंपनी को दिया बेस्ट कंपनी का दर्जा

Noida News : टाइम मैगजीन (Time Magazine) ने भारत की टॉप इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) कंपनी का चुना है। आपको बता दें कि IT कंपनी (IT Company) एचसीएल टेक को प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन ने 2024 में दुनिया की बेस्ट कंपनियों (Best Companies) की लिस्ट में दर्जा दिया है। नोएडा में स्थित इस कंपनी ने पेशेवर सर्विस कैटेगरी (Professional Services Category) में ग्लोबल टॉप 10 लिस्ट (Global Top 10 List) में भी स्थान प्राप्त किया है। कंपनी का मुख्यालय नोएडा (Noida) में है। बता दें कि 2024 के जून तक HCLTech के पास 60 देशों में कर्मचारियों की संख्या 2 लाख 19 हजार है।

ये भी पढ़ेंः Noida: Max का होगा Jaypee Hospital..मरीज़ों को मिलेगी ख़ास सुविधा

Pic Social media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

कंपनी की स्थिति होगी और बेहतर

एचसीएल टेक (HCL Tech) के कॉरपोरेट वर्क के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर राहुल सिंह के अनुसार यह सम्मान एचसीएल टेक की उत्कृष्टता (Excellence) और इनोवेशन के लिए प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह इंडस्ट्री में एचसीएल की लीडरशिप और एक टॉप एम्प्लॉयर के रूप में कंपनी की स्थिति को और भी मजबूत करता है। कंपनी कर्मचारी क्षमता को ज्यादा से ज्यादा करने, कम्यूनिटी और सोशल रेस्पांसिबिल्टी की पहल को आगे बढ़ाने और स्थिरता के साथ लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए समर्पित है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West वालों को मिलेगी जाम से राहत..यहाँ बनेगा यू-टर्न

दुनिया की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में शामिल

दुनिया की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों की 2024 की लिस्ट में शामिल किए जाने के लिए कर्मचारी संतुष्टि, राजस्व वृद्धि और स्थिरता के मापदंडों को आधार माना गया है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 24 की जून तिमाही में 4,257 करोड़ रुपये का समेकित (Consolidated) शुद्ध लाभ प्राप्त किया है। यह एक साल पहले की अवधि से 20.45 प्रतिशत से ज्यादा है। जून में समाप्त तिमाही में राजस्व 28,057 करोड़ रुपये रहा, जो साल-दर-साल 6.6 प्रतिशत अधिक है।