गाज़ियाबाद में प्लॉट लेने वाले..यें ख़बर ध्यान से पढ़िये

Spread the love

Ghaziabad News: अगर आप भी गाजियाबाद में फ्लॉट लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि गाजियाबाद (Ghaziabad) में बहुत सारी अवैध कॉलोनियां काटी जा रही हैं, जहां अगर आप प्लॉट लिये तो आप परेशानी में पड़ सकते हैं। इसी को लेकर गाजियाबाद की अवैध कॉलोनी के खिलाफ शुक्रवार को जीडीए (GDA) ने बड़ी कार्रवाई की है। भूड़गढ़ी में 30 बीघा जमीन पर तीन स्थानों पर काटी जा रही अवैध कॉलोनी (Illegal Colony) को जीडीए के प्रवर्तन दस्ते ने ध्वस्त कर दिया है। ध्वस्त करने के सयम कुछ लोग इसका विरोध कर रहे थे लेकिन जीडीए के सचल दस्ते और स्थानीय पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया।
ये भी पढ़ेः नोएडा-Greater Noida सावधान! इन जगहों पर काटे जा रहे हैं चालान

Pic Social Media

कॉलोनी न काटने को लेकर दिया गया था नोटिस

जीडीए ओएसडी सुशील चौबे ने कहा कि भूड़गढ़ी में सचिन त्यागी के द्वारा लगभग 20 बीघा जमीन पर अवैध कॉलोनी काटी जा रही थी। इसके साथ ही भूड़गढ़ी में ही सुंदर यादव द्वारा 6 बीघा और फारूख मलिक व शकील चौधरी द्वारा 4-4 बीघा जमीन पर अवैध कॉलोनी काटी जा रही थी।

इन तीनों लोगों को अवैध कॉलोनी न काटने को लेकर पहले नोटिश दिया गया था, लेकिन नोटिश का इन लोगों पर कोई असर नहीं हुआ। शुक्रवार को जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार तीनों स्थानों पर काटी जा रही अवैध कॉलोनी का ध्वस्त कर दिया गया।

चारदीवारी और पिलर को ध्वस्त किया गया

इस दौरान कॉलोनी की दीवारों के साथ प्लॉटों की चारदीवारी, पिलर को ध्वस्त करते हुए रास्तों को खोदकर बिजली के खंभों को निकाला गया। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता योगेश पटेल, अवर अभियंता ज्ञान प्रकाश द्विवेदी व योगेश वर्मा व अन्य मौजूद रहे।