नई दिल्ली स्टेशन जाने वालों को मिलेगा जाम से छुटकारा..पढ़िए अच्छी ख़बर

Spread the love

Delhi Traffic: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले लोगों के लिए अच्छी और राहत भरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि रेलवे स्टेशन के बाहर लगने वाला भीषण ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) से लोगों को छुटकारा दिलाने के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अपने प्रयास शुरू कर दिए हैं। रेलवे स्टेशन के बाहर पहाड़गंज की तरफ लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए रेलवे अधिकारियों ने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के साथ मीटिंग की है, जिसमें 5 प्रमुख बिंदुओं पर काम करने का फैसला हुआ है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Delhi मेट्रो में लेडीज कोच में घुसा शराबी..फिर क्या हुआ आप ख़ुद देख लीजिए

Pic Social media

रेलवे अधिकारियों ने किया निरीक्षण

बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station), पहाड़गंज की तरफ भयंकर ट्रैफिक जाम का लोगों को सामना करना पड़ता है। इसी जाम के चलते कभी कभी यात्रियों की ट्रेन भी छूट जाती है। इस संबंध में हाल ही में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने पहाड़गंज जाकर निरीक्षण किया और जाम के कारणों की जानकारी ली।

ये भी पढ़ेंः Noida Traffic: अगले डेढ़ महीने के लिए बंद रहेगा ये रोड..जाम से बचने के लिए फॉलो करें ये रूट

इस दौरान रेलवे अधिकारियों ने पाया कि सड़क पर अतिक्रमण, फुटपाथों का चौड़ा होना और लाल बत्ती पर ट्रैफिक जाम लोगों की समस्याओं को और भी बढ़ा दे रहा है। ऐसे में इन समस्या को दूर करने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है। वंदे भारत, शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों के निकलने के बाद यहां जाम और भी बढ़ जाता है।

इन बिंदुओं पर होगा काम

पहाड़गंज से रेलवे स्टेशन की तरफ चेम्सफोर्ड रोड पर अतिक्रमण को हटाया जाएगा।

स्टेशन के सामने मुख्य सड़क पर फुटपाथ की चौड़ाई को कम किया जाएगा।

काली और पीली टैक्सी लेन का उपयोग पीक आवर्स के दौरान सर्कुलेटिंग एरिया के रूप में भी किया जाएगा।

एंट्री पॉइंट पर स्टाफ तैनात कर स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

स्टेशन के बाहर लाल बत्ती को पीक आवर्स (सुबह 5 से 6:30 और शाम 4 से 6 बजे) के बीच मैन्युअल रूप से संचालित किया जाएगा जिससे स्टेशन में प्रवेश करने वाले यात्रियों को स्टेशन से बाहर निकलने वाले यात्रियों की तुलना में अधिक समय मिल सके।