Noida Flyover

Noida Flyover पर गाड़ी चलाने वाले इस ख़बर को जरूर पढ़ें

Spread the love

Noida Flyover से आने जाने वाले यह खबर जरूर पढ़ लीजिए

Noida Flyover: नोएडा फ्लाईओवर पर गाड़ी चलाने वाले लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के पास एक खतरनाक हादसे में युवती की जान बाल-बाल बच गई। हादसे के बाद स्कूटी सवार महिला फ्लाईओवर के पोल के बीच में फंस गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नोएडा फ्लाईओवर पर स्कूटी सवार महिला डिवाइडर से अचाकन टकरा गई। इससे युवती फ्लाईओवर लेन (Flyover Lane) के बीच पोल पर जा गिरी और वहीं फंस गई। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। महिला को सुरक्षित नीचे उतारा।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा..जाम लगते ही पुलिस-प्राधिकरण को जाएगा अलर्ट

प्राप्त जानकारी के अनुसार एलिवेटेड रोड पर निठारी के पास कार की टक्कर से स्कूटी सवारी महिला उछलकर पीयर कैप (एलिवेटेड रोड की सपोर्टिंग पिलर) पर गिर गई। युवती को बचाने के लिए पीछे से आ रहे दो बाइक सवार भी पिलर पर कूद गए। इसके बाद तीनों लोग 35 फीट ऊंचे पिलर पर फंस गए। घटना को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की वीडियो और फोटो भी वायरल हुआ है। हादसे की सूचना पाकर घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Pic Social Media

दमकल विभाग की टीम ने युवती को नीचे उतारा

थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-25 के सामने वाले एलिवेटेड रोड पर दोपहर एक युवती का एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट के बाद युवती एलिवेटेड रोड के पिलर पर अट गई। घटना को देखते ही आस पास के लोगों की भीड़ जमा होने लगी। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। युवती को बचाने के लिए दो युवक पिलर पर उतरे। हालांकि राहगीरों में से किसी ने पुलिस को सूचना दी।

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा को जाम से राहत दिलाएगा ये एक्सप्रेस-वे
सूचना पाते ही पुलिस पहुंची और दमकल विभाग की टीम ने युवती को नीचे उतारा। युवती को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल भेज दिया गया। युवती के हाथ और पैर में चोटें आईं है। राहत की बात यह है कि एक्सीडेंट के बाद युवती सीधे सड़क पर गिरने की बजाए पिलर पर आकर अटक गई। ऐसा नहीं होता तो सड़क पर नीचे गिरना जानलेवा हो सकता था।

निठारी लूप पर हुआ हादसा

आपको बता दें कि लालकुआं, गाजियाबाद निवासी अभिषेक और किरण दोस्त हैं। नोएडा की कंपनी में अभिषेक काम करते हैं, वो शनिवार को किरण के साथ स्कूटी से सेक्टर-18 गए थे। दोनों सेक्टर-18 से किसी से मिलने सेक्टर-64 जा रहे थे। जहां निठारी लूप पर यह हादसा हो गया।