T-20 वर्ल्डकप के बीच इस खिलाडी ने रचाई शादी, KKR को बना चुका है चैंपियन

Spread the love

Venkatesh Iyer Marriage: आईपीएल 2024 में कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को अपनी दमदार बल्लेबाजी से फाइनल जीतने वाले वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) शादी के बंधन में बंध गए हैं। अय्यर ने बेंगलुरु के लाइफस्टाइल इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड में काम करने वाली श्रुति रधुनाथन (Shruti Radhunathan) के साथ 7 फेरे लिए है।
ये भी पढ़ेः T-20 विश्व कप में पहली बार शामिल होगी 20 टीमें, 3 देश करेगा डेब्यू

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।

भारतीय टीम के तरफ से 2 वनडे और 9 टी20 मैच खेल चुके युवा ने पिछले साल नवंबर में उन्होंने श्रुति रधुनाथन (Shruti Radhunathan) के साथ सगाई की थी। इस सीजन अय्यर के बल्ले से खूब रन भी निकले है और यहीं नहीं उन्होंने ने फाइनल में नाबाद 52 रन की पारी खेल कोलकाता को तीसरी बार ट्रॉफी दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। आईपीएल 2024 में अय्यर ने 14 मैच खेले और 370 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 158.80 रहा है। इस सीजन उन्होंने चार अर्धशतक जमाए।

वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) के शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दोनों ने तमिल रिती रिवाज के साथ शादी की। दोनों की इस समय जो फोटो वायरल हो रही है उसमें अय्यर श्रूति को माला पहना रहे हैं और इस दौरान उनका परिवार दोस्त मौजूद हैं।

Pic Social Media

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) की पत्नी बेंगलुरू में इंटरनेशनल प्राइवेट लीमिटेड में लाइफस्टाइल प्लानर हैं। उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैसन टेक्नोलॉजी से फैशन मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री की है। और इससे पहले बी कॉम किया है।

ये भी पढ़ेः T20-WC: भारत का बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच आज, खिलाड़ियों को परखने का आखिरी मौका

साल 2022 में वेंकटेश अय्यर ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला था, जिसके बाद से उन्हें अब तक टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। अय्यर ने 2 वनडे तो वहीं 9 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें वनडे में जहां उन्होंने 24 रन बनाए हैं तो वहीं टी20 में उनके बल्ले से 133 रन देखने को मिले हैं, जबकि इसमें उनके नाम 5 विकेट भी दर्ज हैं। अय्यर ने आईपीएल साल 2021 में खेले गए सीजन में डेब्यू किया था, जिसके बाद अब तक 50 मैचों में उन्होंने 1326 रन बनाने के साथ 3 विकेट भी हासिल किए हैं।