New Zealand in T20 World Cup

T20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के इस गेंदबाज ने रचा इतिहास, 4 ओवर मेडन डाल कर दिया कमाल

Spread the love

T20 World Cup: टी20 विश्व कप के सुपर-8 से बाहर हो चुकी न्यूजीलैंड टीम (New Zealand Team) के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) ने चार ओवर में चार मेडन फेंकते हुए नया कीर्तिमान रच दिया। न्यूजीलैंड ने आईसीसी टी-20 विश्व कप के ग्रुप-सी मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी (PNG) को 78 रन पर ढेर कर दिया। जिसमे लॉकी फर्ग्यूसन ने चार ओवर में चार मेडन फेंकते हुए तीन विकेट लिए।
ये भी पढ़ेः टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ने पूरा किया बचपन का सपना, खरीदी करोड़ों की लग्जरी कार

Pic Social Media

टी20 वर्ल्ड कप में 4 ओवर मेडेन डालने वाले फर्ग्यूसन पहले गेंदबाज है तो वहीं विश्व के दूसरे गेंदबाज है जिन्होंने टी20 में ये कारनामा किया है। उनसे पहले 2021 में कनाडा के साद बिन जफर ने पनामा के खिलाफ चार मेडन के साथ दो विकेट (4-4-0-2) लिए थे।दाएं हाथ के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने अब तक 42 टी20 मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 7.15 की इकॉनमी के साथ कुल 61 विकेट झटके हैं। इससे पहले लॉकी फर्ग्यूसन ने इन 42 मैचों में केवल 5 मेडन ओवर ही किए थे।

पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीता। पहले फील्डिंग का फैसला किया। पांचवां ओवर कराने आए लॉकी फर्ग्यूसन ने पहली ही गेंद पर विकेट लिया। PNG के असद वाला को फर्ग्यूसन ने पवेलियन भेजा।

उनका पहला ओवर विकेट मेडन रहा। सातवां ओवर कराने आए फर्ग्यूसन ने इस ओवर में भी एक भी रन कन्सीड नहीं किया। दो ओवर में बिना रन दिए फर्ग्यूसन ने एक विकेट अपने नाम कर लिया था। पारी का 12वां ओवर फर्ग्यूसन का तीसरा ओवर था। ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने PNG के चार्ल्स अमीनी को आउट किया।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः T20-WC: सुपर 8 के लिए भारत सहित 7 टीम का नाम फाइनल, यह 11 टीम हो गई टूर्नामेंट से बाहर

इस ओवर में भी फर्ग्यूसन ने एक भी रन नहीं दिया। चौथे ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने चैड सोपर को बोल्ड किया। तीसरा विकेट अपने नाम किया। ये ओवर भी विकेट मेडन रहा।

न्यूजीलैंड की टीम का प्रदर्शन इस बार के आईसीसी टी20 विश्व कप में कुछ खास नहीं रहा। ग्रुप सी में अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज युगांडा और न्यू पापुआ गिनी के साथ कीवी टीम को रखा गया था। केन विलियमसन की टीम को पहले अफगानिस्तान ने हराया और फिर वेस्टइंडीज ने भी मात दी। युगांडा के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद आखिरी लीग मैच में टीम का प्रदर्शन उनके नाम के अनुरूप दिखा।