Greater Noida के इस स्कूल में बच्चे के एडमिशन से पहले 100 बार सोचें!

Spread the love

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा की यह खबर पढ़कर आप भी हैरान रह जाएंगे। माता पिता अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए काफी सोच विचार कर स्कूल में एडमिशन (Admissions) कराते हैं जिससे उनका बच्चा अच्छी शिक्षा हासिल कर सके। लेकिन ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) एक स्कूल से ऐसी तस्वीरें सामने आ रही है। जिन्हें देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। आपको बता दें कि सूरजपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक नामी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र को बाल ना काटना काफी भारी पड़ गया। इस बात से नाराज हुए टीचर ने छात्रा को बुरी तरह से पीटा है जिससे उसकी जांघों और शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोट आई है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः दिल्ली-NCR वाले सावधान! सलाह मानें नहीं तो जा सकती है जान!

Pic Social media

जानिए पूरा मामला

इस मामले को लेकर पीड़ित ने सूरजपुर (Surajpur) थाना क्षेत्र में एक शिकायत दर्ज कराया है। पीड़ित ने शिकायत में बताया है कि वह मनोज भाटी गांव तिलपत के रहने वाले है उनका भतीजा गोपीचंद स्कूल में 4th क्लास का छात्र है। जिसके साथ 19 तारीख को स्कूल डायरेक्टर करतार ने बाल न कटवाने को लेकर बेरहमी से पिटाई की है। छात्र दक्ष के बाल बड़े होने पर टीचर आग बबूला हो गया। जिसके बाद उसने दक्ष की काफी बेरहमी से पिटाई कर दी।

ये भी पढ़ेंः Noida Crime: नोएडा की इस पॉश सोसायटी में फ्लैट बेचने के नाम पर 97 लाख रुपये हड़पे

स्कूल जाने से कर रहा इंकार

इस घटना से छात्र के शरीर में गंभीर चोट आई है। इसके डर से बच्चा स्कूल जाने से इंकार कर रहा है। इस घटना को लेकर परिवार ने थाना सूरजपुर पुलिस से शिकायत की है। बताया जा रहा है कि मारपीट की घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) में कैद है।

टीचर ने मांगी माफी

इस मामले में पुलिस का कहना है कि किसी गलती को लेकर टीचर ने छात्र को पीटा था। टीचर ने अपनी गलती की माफी भी मांग ली है। वहीं, परिजनों अब इसमें किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं चाह रहे हैं।