NCR के फ्लैटों पर इनकी नज़र..एक सुनार और दूसरा…

Spread the love

हाईराइज सोसाइटियों के बंद फ्लैटों में चोरी की घटनाएं आम है। लोग फ्लैट बंद करके कहीं गए नहीं कि हाथ साफ। कुछ ऐसी ही ख़बर यूपी के गाज़ियाबाद से सामने आई है। जहां गाजियाबाद पुलिस ने रेकी के बाद चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात ये कि चोर के साथ हापुड़ का रहने वाला सुनार भी पकड़ा गया है।


पुलिस का कहना है कि आरोपी चोरी के जेवरातों को अपने साथी सुनार को बेच दिया करता था। जिन्हें वह गला दिया करता था। आरोपी ने महागुनपुरम और जैस्मिन सोसाइटी में चोरी की ताबड़तोड़ घटनाएं की थी। आरोपियों के कब्जे से चुराए गए 10 लाख कीमत के जेवरात और चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले औजार बरामद किए हैं। आरोपियों के पकड़े जाने पर पुलिस ने महागुनपुरम सोसाइटी में रहने वाली कवियत्री के फ्लैट में हुई चोरी समेत चोरी की आधा दर्जन घटनाओं का खुलासा होने का दावा किया है।
पकड़ा गया मुख्य आरोपी हापुड़ के रफीकनगर का रहने वाला साजिद उर्फ सलमान है। जबकि उसका सुनार साथी हापुड़ खेडक़ी बाजार का पुनीत वर्मा है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के गैंग में तीसरा कोई व्यक्ति शामिल नहीं है। पकड़े गए दोनों आरोपी बेहद गोपनीय तरीके से घटनाओं को अंजाम देते हैं। साजिद के जेल चले जाने पर सुनार पुनीत ही उसकी जमानत के लिए रकम का बंदोबस्त करता है। साथ ही साजिद की आर्थिक तंगी में एडवांस रकम देकर मदद करता है। पूर्व में भी पुनीत ने साजिद की जमानत के लिए ढाई लाख रुपए की रकम दी थी। जेल से आने के बाद साजिद ने चोरी की और चोरी में मिले जेवरात को देकर पुनीत का कर्ज उतारा था। पूछताछ में पुनीत ने साजिद द्वारा चुराए गए 40 लाख रुपए से ज्यादा का जेवरात गला देने की बात कबूली है।

read: hapud, noida police, uttar pradesh, gajiyabad, ncr