बॉडी में दिखने लगे ये लक्षण,तो 100% हो गए हैं Oral Cancer का शिकार, समय रहते बरतें सावधानी

Trending हेल्थ & ब्यूटी
Spread the love

Oral Cancer: कैंसर ( Cancer) आज के समय एक गंभीर बीमारी बन गयी है, यदि इसका समय रहते इलाज न किया जाए तो ये मौत की वजह भी बन सकती है. ऐसे में आज हम आपको Oral Cancer के बारे में बताने वाले हैं, ये ऐसे लक्षण हैं जिन्हें नजरअंदाज करना मतलब मौत को खुद बुलावा देने के समान है. जानिए कौन-कौन से हैं ये लक्षण:

मुँह में लगातार घाव बने रहना

यदि आपके मुँह में छाले आदि की वजह से घाव बना रहता है और ये छाले एक दो हफ्ते के बाद भी ठीक होने का नाम नहीं लेते हैं, तो ये एक Oral Cancer का संकेत हो सकता है. इसमें बार-बार खून भी आता है और इसका दर्द भी बढ़ता जाता है. ऐसे में जितना जल्दी हो सके डॉक्टर को जरूर दिखा लें.

दांतों में ढीलापन आ जाना

Oral कैंसर का एक लक्षण ये भी होता है कि इसके होने पर दाँतों में अपने आप से ही ढीलापन आने लग जाता है. जैसे ही कुछ भी खाते-पीते हैं दांतों में तेज दर्द उठने लगता है, इसके अलावा दांतों से खून भी निकलता है.

pic: socia media

मुँह में गांठ बन जाना

इस Oral Cancer के होने से मुँह में गांठ बन जाती है. ये समस्या कई बार इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि इसके होने पर खाना-पीना निगलने में दिक्क्तें होती हैं. इसके होने से मुँह के भीतर लाल-लाल से चक्क्ते भी पड़ जाते हैं. यदि आपको भी ऐसे लक्षण दिखाई दे रहे हों तो तुरंत डॉक्टर को दिखा लें.

मुँह से ब्लीडिंग होते रहना

यदि आपके मुँह से लगातार ब्लीडिंग हो रही हो तो समझ जाइए कि ये भी Oral Cancer का एक संकेत हो सकता है. बता दें कि ये लक्षण स्टार्टिंग में ही नजर आने लगते हैं, ऐसे में इन लक्षणों को इग्नोर या अनदेखा करने के बजाय डॉक्टर को अवश्य दिखा लें.

जानिए क्या है मुँह के कैंसर ( Mouth Cancer) से बचने के उपाय

शराब का सेवन छोड़ दें.
तेज धुप में निकलने से बचें।
तंबाकू के सेवन को कम कर दें।
चेकअप कराते रहें।
डाइट में ग्रीन वेजटेबल्स और फ्रूट्स का सेवन करते रहे।