भारत के इन राज़्यों को मिलेगी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सौगात

Spread the love

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए खुशकर देने वाली खबर है। अब यूपी के लोगों को विदेश की यात्रा करने के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। आपको बता दें कि यूपी (UP) के कई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (International Airport) की सौगात मिली है। इससे अब लोगों को इंटरनेशनल फ्लाइट (International Flight) लेने के लिए दर बदर नहीं भटकना पड़ेगा। अब लोगों की विदेश यात्रा काफी आसान होने जा रही है। भारत में उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) एकमात्र ऐसा राज्‍य है, जहां आने वाले समय में 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट होंगे।
ये भी पढ़ेः Lok Sabha Election: आज चुनाव हुए तो कौन मारेगा बाजी..पढ़िए

Pic Social Media

चाहे हाई वे की बात की जाए या फिर एक्‍सप्रेस वे के निर्माण हर मामले में भारत काफी तेजी से विकास कर रहा है। लोगों को लंबी दूरी का सफर को काफी आसान बनाने के लिए, सरकार इसपर पूरा ध्यान रख रही है। इससे लोगों की यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा। हालांकि, अपने शहर से विदेश जाना हो, तो लोगों को कई समस्‍याओं का सामना करना पड़ता है। पहले लोगों को विदेश की यात्रा करने के लिए पहले बड़े शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई , कोलकाता, बेंगलुरु तक की यात्रा करनी पड़ती है, इसके उन्हें इंटरनेशनल फ्लाइट मिलती है। लेकिन अब देश में जल्‍द ही कई इंटरनेशल एयरपोर्ट का निर्माण शुरू होने वाला है। वर्तमान में भारत में 487 एयरपोर्ट है, जिसमें से 34 इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं, वो भी गिने चुने शहर में ही।

जानिए कहां-कहां बनेंगे एयरपोर्ट

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एयरपोर्ट बनकर तैयार होगा। जिसका नाम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Maryada Purushottam Shriram International Airport) रखा गया है। राम मंदिर (Ram Mandir) के बनने के बाद अयोध्‍या आने वाले लोगों के लिए काफी आसानी होगी। ऐसे में पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए यहां इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने का काम तेजी से चल रहा है, और इसी महीने के लास्ट तक काम पूरा भी हो जाएगा। इससे सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि विदेशी पर्यटक सीधे अयोध्‍या आ सकेंगे। उन्‍हें आगरा या नोएडा एयरपोर्ट पर उतरने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

बता दें कि वर्तमान समय में अगर कोई एयरपोर्ट सबसे ज्यादा चर्चा में है तो वह है यूपी के नोएडा में बन रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport)। यह जल्द ही देश का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने वाला है, जो नोएडा के जेवर में तैयार होने वाला है। इसे बनाने के लिए 40.0919 हेक्टेयर जमीन तय की गई है, जहां 5 रनवे बनाए जाने की प्‍लानिंग है। यह यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट भी है।

कुशीनगर एयरपोर्ट से मिलेगी इंटरनेशनल फ्लाइट

साल 2024 में यूपी के कुशीनगर मे भी एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा। पहले अगस्‍त तक इसके पूरा होने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन रूस की कंपनी के कारण इसका निर्माण रुक गया है। बताया जा रहा है कि यहां फ्लाइट की लैंडिंग और टेक ऑफ के लिए इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम की व्यवस्था नहीं हो सकी है, जिसके कारण से यहां अभी तक इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू नहीं सकी हैं।

यूपी में इन जगहों से ले सकेंगे इंटरनेशनल फ्लाइट

आपको बता दें कि यूपी के लखनऊ और वाराणसी में ऐसे दो एयरपोर्ट हैं जहां से आपको इंटरनेशनल फ्लाइट मिलती है। राजधानी लखनऊ में चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट और वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से आप इंटरनेशनल फ्लाइट मिलती है। तीन एयरपोर्ट लाइन में हैं। इस तरह से उत्‍तर प्रदेश भारत का पहला ऐसा राज्‍य है, जहां 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट होंगे।

भारत में अब तक तेलंगाना, असम, हैदराबाद , बिहार, गुजरात, कर्नाटक, केरल , महाराष्‍ट्र और पश्चिम बंगाल ही ऐसे राज्‍य हैं, जहां से इंटरनेशनल फ्लाइट की सुविधा मौजूद है, लेकिन अब उत्‍तरप्रदेश भी इस क्षेत्र में तेजी से अपने पैर पसार रहा है। इसे जल्द ही कई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सौगात मिलने वाली है।