Noida-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर अब नहीं लगेगा जाम!

Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida-Greater Noida Expressway) पर सफर करने वालों को अब जाम का झाम नहीं सताएगा। पीक आवर्स में बढ़ते ट्रैफिक के चलते लगने वाले जाम को देखते हुए यातायात नियंत्रण (Traffic Control) के लिए कुछ बदलाव किये जाने की योजना बनाई है। ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने तय किया है कि गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में एक्सप्रेसवे (Expressway) पर भीड़ कम करने के लिए पीक आवर्स (Peak Hours) में निजी यात्री बसों को चलने से रोका जाएगा। इनमें अधिकतर वे बसें होती हैं, जो दिल्ली (Delhi) से कानपुर, आगरा जैसे शहरों में जाते हैं।

ये भी पढ़ेंः यूपी रेरा की बिल्डरों पर नकेल..हर हाल में करना होगा ये काम

PIc Social Media

ये भी पढ़ेंः Noida में धड़ाधड़ हो रहा है BH सीरीज़ का रजिस्ट्रेशन..जानिए इसके फ़ायदे
दिल्ली पुलिस के साथ समन्वय बनाकर दिक्कतें दूर करने की कोशिश
गौतम बुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस के साथ समन्वय बनाकर भारी यात्री वाहनों की समस्या हल करने में लगी है। एक्सप्रेसवे पर भारी कॉमर्शियल वाहनों के आवागमन पर पहले से ही रोक लगी हुई है। अधिकतर निजी बसें पीक आवर्स के दौरान अक्सर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से होकर गुजरती हैं।
निजी बसों के लिए बनाएंगे वैकल्पिक मार्ग
पुलिस का कहना है कि ऐसी योजना बनाई जा रही है कि व्यस्त समय में निजी बसों को रोक दिया जाए और उनके लिए कोई वैकल्पिक मार्ग बना दिया जाए। हालांकि पीक आवर्स के बाद वे बसें आवागमन कर सकती हैं।
इंटरनेशनल ट्रेड शो के दौरान पूरी तरह से बंद किया गया था
हाल ही में नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने मोटो जीपी और उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (Uttar Pradesh International Trade Show) जैसे कार्यक्रमों के दौरान नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भारी वाहन को आने जाने की अनुमति नहीं थी। इन आयोजनों के दौरान ट्रैफिक के हालात में सुधार को देखते हुए यातायात पुलिस पीक आवर्स के दौरान इसी तरह के प्रतिबंध लागू करने पर विचार की है।
वैसे ट्रैफिक पुलिस की इस कवायद से आम जनता राहत महसूस करेगी। क्योंकि जाम से सबसे ज्यादा प्रभावित आम जनता ही होती है। एक्सप्रेसवे पर जाम में कई बार घंटों लोग फंसे रहते हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए काफी समय से कोई रास्ता निकालने की बात की जा रही है।

एक्सप्रेसवे पर पीक आवर्स के दौरान यात्री बसों पर रोक लगाने के विचार का दैनिक यात्रियों ने स्वागत किया है। उन्होंने बताया कि ये बसें अक्सर रुकावटें पैदा करती हैं। खासकर जब वे पिक-अप और ड्रॉप-ऑफ के लिए रुकती हैं, तो उससे परी चौक और महामाया फ्लाईओवर जैसी प्रमुख जगहों पर भीड़भाड़ हो जाती है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से अपने ऑफिस जाने वाले लोगों ने कहा कि ये बसें अक्सर एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक को जाम करती हैं। खासकर जब वे पीक आवर्स के दौरान रुकती हैं, तो इससे भीड़ बहुत बढ़ जाती है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi