UP में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की होगी भव्य तैयारी..जानें CM योगी का प्लान

Spread the love

UP News: अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम के भव्य मंदिर में अगले साल जनवरी में रामलला विराजमान होंगे। इसी को लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi Sarkar) रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव हर जिले में मनाने का फैसला की है। योगी सरकार इसके लिए 14 जनवरी से हर जिले के चिह्नित मंदिरों में रामचरितमानस (Ramcharitmanas) और हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ कराएगी। होली तक राम उत्सव जारी रहेगा, जिसमें अलग-अलग कार्यक्रम होंगे। इसके लिए पैसा हर जिले में बनी पर्यटन और संस्कृति परिषद देगी। यूपी सरकार के अनुपूरक बजट में इसके लिए 100 करोड़ रुपए दिए गए हैं।
ये भी पढ़ेंः अयोध्या राम मंदिर के लिए थाईलैंड की तरफ से आ रहा है स्पेशल गिफ़्ट

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः UP के इन ज़िलों में रहने वालों की चांदी..ज़मीन के बदले मिलेंगे इतने करोड़
इसके लिए यूपी सरकार ने बजट में 50 करोड़ रुपए का प्रावधान अयोध्या के संरक्षण एवं विकास योजना के लिए भी दिया गया है। अयोध्या के अंतरराष्ट्रीय रामायण और वैदिक रीसर्च इन्स्टिट्युट (Vedic Research Institute) के लिए अलग से 25 करोड़ का बजट दिया गया है। अयोध्या और बस्ती की सीमा पर श्रीराम अवतरण कॉरिडोर के लिए प्रतीकात्मक तौर पर 1 लाख रुपए की व्यवस्था की गई है।
आपको बता दें कि प्रदेश में रामलला और अयोध्या को समर्पित उत्सव के अलावा प्रदेश भर के 100 साल पुराने मंदिरों को संरक्षित करने के लिए 6 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। श्रीराम ट्रस्ट ने लोगों से आह्वान किया था कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन हर मंदिर में उत्सव मनाएं, पर अब योगी सरकार ने हर जिले के चिह्नित मंदिरों में मकर संक्रांति से अनवरत उत्सव मनाने का ऐलान कर दिया है, जिसके लिए योगी सरकार पैसा देगी।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi