Noida-ग्रेटर नोएडा के 5 बिल्डरों की टेंशन बढ़ने वाली है!

Spread the love

नीलम सिंह चौहन, ख़बरीमीडिया

Noida अथॉरिटी(Noida Authority) ने बिल्डरों की मनमानी रोकने के लिए नया प्लान तैयार कर लिया है। इसके लिए अथॉरिटी बिल्डरों की स्ट्रक्चल ऑडिट करेगी।

ये भी पढ़ें: Greater Noida West: ये अर्थकॉन संस्कृति की जीत है!..

बिल्डरों के प्रोजेक्ट की स्ट्रक्चरल ऑडिट की प्रक्रिया में नोएडा प्राधिकरण ने एक और कदम आगे बढ़ाया है। मिली जानकारी के मुताबिक 5 बिल्डरों के प्रोजेक्ट की स्ट्रक्चरल ऑडिट करवाई जाएगी। इसक लिए तारीख भी तय कर ली गई है। अधिकारियों के मुताबिक 18 और 19 जुलाई को संबंधित सोसाइटी का निरीक्षण भी किया जाएगा।

Pic-social media

ये भी पढ़ें: DPS फरीदाबाद की लापरवाही ने छात्रा की जान ले ली!

किन बिल्डरों के यहां ऑडिट होगी ?

नोएडा प्राधिकरण के मुताबिक फिलहाल सेक्टर 93 ए में सुपरटेक एमरोल्ड कोर्ट, होम्स 121, सेक्टर 75 और 76 में तीन सोसायटी शामिल है अथॉरिटी के सीपी इश्तियाक अहमद ने बताया कि मशीन पर इंस्पेक्शन का प्लान बनाया गया है, जिस एओए के माध्यम से अचमेंटल बैचलरशिप के लिए आवेदन आई है, इन सभी सोसाइटी में पूछताछ की जाएगी।

नोएडा में मार्च 2023 से स्ट्रक्चरल ऑडिट पॉलिसी को लागू कर दी गई थी, ये यूपी की फर्स्ट स्ट्रक्चरल ऑडिट पॉलिसी है।  

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi