आज के डिजिटल समय में Cash payment का दौर ख़त्म होता जा रहा है। अधिकतर लोग Online Payment करना ही पसंद करते हैं। ऐसे में वहीं, अब आरबीआई ( RBI) अब सुरक्षा के लिहाज से डिजिटल पेमेंट वेरिफाई करने के तरीकों में बदलाव करने कि तैयारी में है। आने वाले टाइम में Digital Payment का तरीका बदल जाएगा। ऐसे में यूजर्स को स्टार्टिंग में कई सारी समस्याएं झेलनी पड़ सकती हैं।
प्रिंसिपल बेस्ड फ्रेमवर्क पर किया जा रहा काम
एमपीसी के फैसले को लेकर RBI governor Shashikant Das का ये कहना है कि अभी तक SMS Based OTP के जरिए ही ट्रांजेक्शन को वेरिफाई किया जाता रहा है। इसमें कोई समस्या भी नहीं आ रही है लेकिन अब इसे सेफ्टी के लिहाज से और अधिक मजबूत बनाने के लिए प्रिंसिपल बेस्ड ऑथोरिटिकेशन के फ्रेमवर्क को लेकर भी तैयारी चल रही है। इससे ग्राहकों को Online Payment करने पर और ज्यादा सिक्योरिटी, सेफ्टी रहेगी। अब Reserve Bank Digital Transaction को वेरिफाई करने के लिए नए सिस्टम लाने की तैयारी भी की जा रही है।
AFA System की होगी शुरुआत
Governor का कहना है कि एडिशनल फैक्टर ऑफ ऑथोरिटिकेशन सिस्टम की स्टार्टिंग इसलिए भी की गई है ताकि Digital Payment को सुरक्षित रखा जा सके। इस सिस्टम के शुरू होने के बाद OTP System को भी काफी ज्यादा पसंद किया गया। इससे Digital Payment का वेरिफिकेशन आसान हुआ है। वहीं, आने वाले नए प्रिंसिपल बेस्ड वेरिफिकेशन को लेकर के गवर्नर ने भी कोई खास जानकारी नहीं दी है।