सिद्ध होगा विकसित भारत का संकल्प: CM धामी

Spread the love

Uttarakhand News: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) को नेता चुने जाने पर उत्तराखंड बीजेपी में खुशी की लहर है। नई दिल्ली में एनडीए (NDA) संसदीय दल की बैठक में शामिल हुए उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) और उत्तराखंड से गए सभी सांसदों ने प्रधानमंत्री को उत्तराखंडवासियों की तरफ से ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी।
ये भी पढ़ेंः Sahastratal Incident: उत्तरकाशी ट्रैकिंग हादसे का सच आएगा सामने..CM धामी का एक्शन

Pic Social Media

सीएम धामी (CM Dhami) ने कहा कि पिछले 10 सालों के कार्यकाल में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वैश्विक पटल पर भारत के मान-सम्मान और स्वाभिमान में अभूतपूर्व वृद्धि हुई। सीएम ने आगे कहा कि अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीब कल्याण और अंत्योदय के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाया गया है। पीएम मोदी ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से राष्ट्रहित में अनेक फैसले भी लिए जिसके फलस्वरूप युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों के उत्थान और सशक्तीकरण का रास्ता खुल सका। पीएम नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में देश विश्व की तीसरी मजबूत अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। निश्चित तौर पर आपकी दूरदर्शिता से देश तीव्र गति के साथ विकास पथ पर तेजी से आगे बढ़कर विकसित भारत के संकल्प को सिद्ध करेगा।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट (Mahendra Bhatt) ने भी पीएम मोदी को प्रदेश वासियों की तरफ से बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस दौरान भट्ट ने कहा कि पीएम मोदी को तीसरी बार देश की बागडोर सौंपने का देशवासियों का फैसला बेहतरीन है। निश्चितरूप से उनका निर्णय पूर्व की भांति फलीभूत होने जा रहा है। पीएम मोदी ने 10 साल के कार्यकाल मे भारत की छवि को विश्व पटल मजबूती से हर क्षेत्र मे उभारा और अमिट छाप छोड़ी। वहीं जन कल्याण की योजनाओं को अंत्योदय तक लेकर गए।

ये भी पढ़ेंः Modi 3.0 में किसे मिल सकता है कौन सा मंत्रालय? पढ़िए पूरी डिटेल

तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना ऐतिहासिक : बंसल

भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष और सांसद नरेश बंसल ने पीएम नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार सर्वसम्मति से बीजेपी संसदीय दल, एनडीए संसदीय दल और लोक सभा के नेता चुने जाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि नेहरू जी के बाद मोदी जी दूसरे व्यक्ति हैं, जिन्हें लगातार तीसरी बार देश की जनता ने देशसेवा के लिए सत्ता की बागडोर सौंपी है।

सांसद टम्टा ने सीएम धीमी से की मुलाकात

अल्मोड़ा लोकसभा सीट से चुनाव में जीत दर्ज करने वाले सांसद अजय टम्टा ने नई दिल्ली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने उन्हें चुनाव जीतने पर शुभकामनाएं दीं। दोनों नेताओं के बीच समसायिक और राजनीतिक विषयों पर बातें हुई।

उत्तराखंड के सभी सांसद बैठक में लिए हिस्सा

NDA की बैठक में उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों से निर्वाचित सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, माला राज्यलक्ष्मी शाह, अजय टम्टा, अजय भट्ट और अनिल बलूनी शामिल हुए। इस दौरान ये सभी नेता एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते नजर आए।