Punjab के युवाओं का भविष्य सुरक्षित हाथों में: CM मान

Spread the love

Punjab News: पंजाब के सीएम मान ने कहा कि पंजाब के युवाओं का भविष्य सुरक्षित (Future Secured) हाथों में है। चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि पिछली सरकारों ने जगह-जगह से खुशियां (Happiness) और घरों से खुशियां छीन ली थीं। 25-25 साल के युवाओं की दाढ़ी सफेद हो गई थी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः 3 साल में पंजाब को सोने की चिड़िया बनाकर दिखाउंगा: CM मान

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

पंजाब के सीएम मान (CM Maan) ने कहा कि हमने युवाओं को सरकारी नौकरियां और अच्छी सुविधाएं देकर खुशियां ला दी हैं। घरों में वापस जाएं और खुशियां लाएं।

सीएम मान ने कहा कि राज्य में बिजली (Electricity) की कोई कमी नहीं है। हम दिन में किसानों को बिजली दे रहे हैं और रात में महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों को बेच रहे हैं। 1 मार्च से 5 मई तक 250 करोड़ की बिजली बेची गई।

ये भी पढ़ेः CM भगवंत मान के सड़क सुरक्षा फोर्स की हर जगह तारीफ़..हजारों लोगों की बच चुकी है जान

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि हमारी सरकार की ओर से दलितों और गरीबों के लिए कई योजनाएं दी जा रही हैं। पुराने कटे राशन कार्ड वालों को भी हम बिना भेदभाव के साफ-सुथरा और ताजा राशन दे रहे हैं। आटे की वो रोटियां मुख्यमंत्री या मंत्रियों के घर पर बनती हैं, वही गरीबों के घर भी बनेगी।