Noida में भूमाफिया के हौसले बुलंद..ब्रह्मकुमारी आश्रम की ज़मीन पर कब्जा किया

Spread the love

Noida News: नोएडा में इन दिनों भूमाफियों के हौसले काफी बुलंद हैं। आपको बता दें कि नोएडा के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सोरखा स्थित ब्रह्माकुमारी आश्रम (Brahma Kumari Ashram) की जमीन पर अवैध कब्जे का बड़ा मामला सामने आया है। एक खबर के अनुसार ब्रह्माकुमारी आश्रम की जमीन पर भूमाफियाओं ने अपना कब्जा जमा लिया है। जब मंगलवार को ब्रह्माकुमारी आश्रम के लोग जमीन देखने पहुंचे तो भूमाफियाओं ने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान किसी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है। इसके बाद पुलिस ने दावा किया है कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। दूसरे आरोपियों को तलाश जारी है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः बड़ी ख़बर..ज़ेवर एयरपोर्ट से ग़ाज़ियाबाद ..नमो भारत के 22 स्टेशन..ग्रेटर नोएडा को फ़ायदा

Pic Social Media

जानिए पूरा मामला

पीड़ितों के अनुसार, ध्यान केंद्र खोलने के लिए सोरखा गांव में ब्रह्माकुमारी आश्रम (Brahma Kumari Ashram) से जमीन ली गई थी। ब्रह्माकुमारी आश्रम के संचालकों ने ध्यान केंद्र में आये सरफाबाद निवासी सुरेंद्र यादव से बात की। इसके बाद सुरेंद्र ने जमीन के लिए उसे विकास यादव और सुरेश यादव से मुलाया। फिर उसने जमीन के बदले 35 लाख रुपये ले लिए और पावर ऑफ अटॉर्नी दे दी। इसके बाद ब्रह्माकुमारी की तरफ से निर्माण कार्य शुरू हुआ। जब भू-माफियाओं ने निर्माण काम रोक दिया तो कोर्ट के आदेश पर संचालकों ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: 70 लाख देने के बाद भी नहीं मिला फ्लैट..फूट-फूट कर रोने लगा खरीदा

पहले भी हो चुका है विवाद

आपको बता दें कि इस मामले में अभी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो सकी है कि एक वीडियो वायरल हो गया। इसमें भूमाफिया प्लॉट पर पहुंचकर ब्रह्माकुमारी आश्रम के महिला-पुरुष कर्मियों से बदसलूकी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। भूमाफिया पुरुष कर्मियों के साथ मारपीट कर रहे हैं और महिलाओं के साथ गाली-गलौज भी कर रहे हैं।

पुलिस ने ये कहा

नोएडा डीसीपी विद्या सागर ने इस मामले को लेकर कहा कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान विकास यादव के रूप में हुई है। वायरल वीडियो में दिख रहे अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।