Punjab की मान सरकार की बदौलत डलहौजी में खुला 15 साल से बंद पड़ा रेशम बीज भंडारण केंद्र

Spread the love

Punjab News: पंजाब की भगवंत मान सरकार की बदौलत हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के डलहौजी में पंजाब का एकमात्र रेशम बीज भंडारण केंद्र (Silk Seed Storage Center) खुल गया है। आपको बता दें कि 15 साल तक बंद के बाद यह केंन्द्र फिर से खुल गया। बागवानी मंत्री चेतन सिंह जौरामाजरा (Chetan Singh Jauramajra) ने केंद्र का दौरा कर निरीक्षण कर इसकी स्थिति की समीक्षा की और मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
ये भी पढ़ेंः Punjab में मानसून से पहले CM मान का बड़ा ऐलान..घग्गर बांध के लिए 9 करोड़ रुपये आवंटित

Pic Social media

बागवानी मंत्री जौरामाजरा ने इसको लेकर कहा कि पिछली सरकारों ने इस बहुमूल्य संसाधन की अनदेखी की है। उन्होंने सितंबर से रेशम बीज अनाज तैयार करने के लिए ₹14 लाख की शुरुआती किस्त की घोषणा कर दी थी। ये बीज किसानों को सस्ती कीमतों पर उपलब्ध होंगे।

ये भी पढे़ंः Punjab: सांसद संदीप पाठक संभालेंगे जालंधर उपचुनाव प्रचार की कमान..कई बड़े नेता शामिल होंगे

किसानों को मिलेगा फायदा

बागवानी मंत्री जौरामाजरा ने आगे कहा कि डलहौजी का वातावरण रेशम बीज उत्पादन के लिए ठीक है। इस पहल से पंजाब के कंडी क्षेत्र के करीब 1,500 किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। गुरदासपुर, पठानकोट, होशियारपुर और रोपड़ जिलों के किसान भी इस पहल से लाभ मिलेगा। इससे पहले विभाग रेशम के बीज केंद्रीय रेशम बोर्ड केंद्रों से मंगवाता था। इस केंद्र के फिर से खुलने से पंजाब अब अपने खुद के रेशम के बीज तैयार करेगा, जिससे परिवहन लागत कम आएगी और इसके साथ ही स्थानीय रेशम उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा।

अधिकारिक यात्रा जौरामाजरा के साथ बागवानी उपनिदेशक हरदीप सिंह, विकास अधिकारी जतिंदर कुमार, प्रबंधक अवतार सिंह, रेशम उत्पादन संवर्धन अधिकारी सुखवीर सिंह और अन्य अफसर भी मौजूद ते। उन्होंने केंद्र की तैयारियों का आकलन किया और भविष्य की योजनाओं पर भी बात की।

चेतन सिंह जौरामाजरा ने इस बात पर जोर दिया कि स्थानीय स्तर पर उत्पादित रेशम के बीज कम लागत पर उपलब्ध कराने से राज्य के रेशम उद्योग को काफी बढ़ावा मिल सकेगा। इस फैसले का उद्देश्य स्थानीय किसानों को समर्थन देना और क्षेत्र में टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देना है।

स्वीकृत धनराशि से यह तय होगा कि सितंबर तक केंद्र पूरी तरह से चालू हो जाएगा। यह पहल पंजाब के रेशम उत्पादन क्षेत्र को पुनर्जीवित करने और इसके किसानों को सहायता देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।