इंग्लैंड भागने से पहले धरा गया आतंकी लखबीर रोडे का साथी ..अमृतसर एयरपोर्ट से अरेस्ट

Spread the love

Punjab News: बड़ी ख़बर पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट से आ रही है जहां पाकिस्तान में हार्ट अटैक से मारा गया खालिस्तान लिब्रेशन फोर्स (KLF) के आतंकी लखबीर सिंह रोडे का साथी अमृतसर एयरपोर्ट (Amritsar Airport) से गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि परमजीत सिंह डाडी श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़कर इंग्लैंड भागने की कोशिश में था।
ये भी पढ़ेंः गुरुद्वारा सिंह शहिंदा में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, लोगों ने की अरदास

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः चंडीगढ़ में पेरेंट्स के लिए अच्छी ख़बर, स्कूली बच्चों की लाइव लोकेशन देख सकेंगे
पंजाब पुलिस (Punjab Police) के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सैल (SSOC) को इसकी सूचना मिल गई। SSOC ने टीम बनाकर परमजीत डाडी को एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है।

ISYF के लिए इकट्‌ठा करता था फंड

परमजीत सिंह डाडी भारत द्वारा प्रतिबंधित संगठन इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (ISYF) का मेंबर था। यह वही संगठन है जिसे लखबीर रोडे लीड करता था। परमजीत इस संगठन के लिए फंड व अन्य जरूरी सहायता प्रदान करता था। इतना ही नहीं, परमजीत डाडी ने भारत आने के बाद कई आतंकी गतिविधियों की भी प्लानिंग की थी। जिसे लेकर पंजाब की खुफिया एजेंसियां परमजीत डाडी से पूछताछ कर रही हैं।

2 दिसंबर को हार्ट अटैक से हुई रोडे की मौत

भारत के मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोडे (72) की पाकिस्तान में हार्ट अटैक से 2 दिसंबर को मौत हो गई। वह प्रतिबंधित संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (KLF) और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन का चीफ था। रोडे जरनैल सिंह भिंडरांवाले का सगा भतीजा था। अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार जसबीर सिंह रोडे ने उसकी मौत की पुष्टि की।
भारत सरकार ने लखबीर सिंह रोडे को UAPA के तहत आतंकी घोषित किया था। जिसके बाद वह पाकिस्तान भाग निकला था। साल 2021 में पंजाब के लुधियाना कोर्ट में हुए ब्लास्ट में भी आतंकी लखबीर सिंह रोडे का नाम था।

Read : CM Bhagwant Maan-Punjab Government- Bhagwant Singh Mann-Punjab Government-Punjab News-Latest News Punjab-Top News Punjab-Khabrimedia-Top News Delhi-Ncr