टेलीग्राम का लिंक आया और सब बर्बाद..ज़ेवर एयरपोर्ट के कर्मचारी के साथ क्या हुआ?

Spread the love

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के एक कर्मचारी रमेश बाबू के साथ फ्रॉड का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने घर बैठे पार्टटाइम नौकरी दिलाने का झांसा देकर पीड़ित से 2.50 लाख रुपये की ठगी (Fraud) कर लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा के बिल्डरों के लिए आफ़त भरी ख़बर

Pic Social Media

जानिए पूरा मामला

आपको बता दें कि मूल रूप से आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के रहने वाले वेमुला रमेश बाबू अपने परिवार के साथ जेवर कस्बे में रहते हैं। वह जेवर में बन रहे एयरपोर्ट में काम करते हैं। पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि हाल ही में उसके मोबाइल पर एक व्हाट्सएप मैसेज आया जिसमें उसे पार्ट टाइम नौकरी दिलाने की बात कही गई। पीड़ित को व्हाट्सएप ग्रुप पर एक टेलीग्राम लिंक भेजा गया। पीड़ित से कहा गया कि उसे समीक्षा कार्य में काम करना है। उन्हें काम करने के बदले पैसे देने का वादा किया गया था। इसी बीच साइबर ठग ने पीड़ित को झांसे में लिया और पहले कुछ पैसे जमा करने को कहा।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: एक्ज़ोटिका ड्रीम विले से हैरान करने वाली ख़बर

पैसा ट्रांसफर करते ही बंद हुआ नंबर

इसके बाद पीड़ित फंसता चला गया और ठग ने उससे लगभग ढाई लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। लेकिन पीड़िता को कोई काम भी नहीं दिया। यहां तक कि उसके पैसे भी वापस नहीं किये गये। पीड़ित ने जब दिए गए नंबर पर कॉल करने की कोशिश की तो वह नंबर बंद मिला। ठगी की घटना का पता चलने पर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की।

पुलिस ने ये कहा

इस मामले में पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मोबाइल नंबरों के जरिए साइबर ठग गिरोह के बारे में जानकारी जुटा रही है।