टेलीग्राम क्या है | Telegram Kya hai

Spread the love

Telegram Kya hai: हमारे स्मार्टफोन में WhatsApp तो जरूर होता है, क्योंकि इसी के सहारे हम किसी को भी अपने मैसेज-फोटो आदि भेजते हैं, लेकिन अब धीरे धीरे लगभग सभी स्मार्टफोन में टेलीग्राम भी होने लगा है। अब आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि टेलीग्राम क्या है। तो आपको बता दें कि टेलीग्राम भी WhatsApp के जैसे ही काम करने वाला एक ऐप है, जिसके जरिए हम मैसेज फोटो वीडियो आदि शेयर कर सकते हैं। इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि इस ऐप के जरिए हम किसी को बिना अपना नंबर शेयर किए भी मैसेज कर सकते हैं। Telegram Kya hai आइए विस्तार से जानते हैं, साथ ही जानते हैं क्या है इसके स्पेशल फीचर्स…

ये भी पढ़ेंः बैंककर्मियों को हर हफ़्ते मिलेगी 2 छुट्टी! पढ़िए पूरी डिटेल

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Kalyan Chart क्या है | Kalyan Chart Kya Hai

टेलीग्राम क्या है

टेलीग्राम एक इंस्टेंट मैसेजिंग टूल है जो आपको बिना अपना फ़ोन नंबर शेयर किए अपने संपर्कों से संदेश भेजने और प्राप्त करने की अनुमति देता है। यह MTProto नामक संचार प्रोटोकॉल के माध्यम से ऐसा करता है जो आपको एक ही समय में कनेक्ट किए बिना कई उपकरणों पर विभिन्न सत्र खोलने की क्षमता देता है। हम कह सकते हैं कि टेलीग्राम Whatsapp का alternative है।

यह सभी Platform में available है जैसे की Android, IOS और Telegram PC। टेलीग्राम को इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है, टेलीग्राम बहुत ही reliable है और safe और secure होता है। Telegram में ऐसे बहुत से features मौजूद हैं जो इसे दूसरों से अलग बनाते हैं जैसे की Telegram Groups, Telegram Channel, Telegram Bots, Telegram Stickers आदि।

टेलीग्राम कब हुआ था लॉन्च

सबसे पहले साल 2013 में इसे लॉन्च किया गया था। यह साल 2013 के अगस्त में आईओएस के लिए लॉन्च हुआ था। उसके बाद इसे उसी साल के अक्टूबर में एंड्रॉयड के लिए भी लॉन्च किया गया था। कई लोगों का मानना है कि यह एक भारतीय एप्प है, लेकिन इसे रूस में बनाया गया था, लेकिन फिर कुछ नियमों की वजह से इसे जर्मनी और लंदन में ले जाया गया। इसका लीगल हेडऑफिस लंदन में है और ऑप्रेशनल हेडऑफिस दुबई में स्थित है।

आपको बता दें कि साल 2013 में टेलीग्राम के 1 लाख यूजर्स थे। लेकिन साल 2018 तक ये संख्या बढ़कर 20 करोड़ हो गए। वहीं पावेल डूओरोव के अनुसार 14 मार्च 2019 को 24 घंटो के अंदर 30 लाख नए यूजर्स ने टेलीग्राम पर साइन अप किया था। जो कि एक रिकॉर्ड बना।

क्या है टेलीग्राम का उपयोग

वैसे तो हम टेलीग्राम का उपयोग कई चीजों के लिए कर सकते हैं, उनमें से कुछ ये हैं-

मैसेज करना


ट्रेलीग्राम में आप मैसेज कर सकते हैं। एक त्वरित संदेश मंच होने के नाते यह आपको अपने संपर्कों को मैसेज करने और मैसेज प्राप्त करने की अनुमति देता है। सबसे खास बात यह है इसकी कि आपको अपना फ़ोन नंबर साझा करने की आवश्यकता नहीं है, वास्तव में, आप अपनी गोपनीयता की सुरक्षा के लिए इसे छिपा सकते हैं।

टेलीग्राम आपको अपना स्वयं का उपयोगकर्ता नाम बनाने की भी विकल्प देता है जिससे कोई भी आपको इसके सर्च इंजन के माध्यम से ढूंढ सकें। आपको केवल लोगों का उपयोगकर्ता नाम जानना होगा और आप उन्हें कुछ ही सेकंड में ढूंढ लेंगे।

इसके जरिए आप वीडियो, ऑडियो, टेक्स्ट भेज सेंड कर सकते हैं, किसी यूजर्स के साथ वीडियो कॉल भी कर सकते हैं।

फ़ाइल ट्रांसफर या सेव करना

यह टेलीग्राम द्वारा दिए जाने वाले सबसे खास फीचर्स में से एक है।
इस प्लेटफ़ॉर्म का अपना क्लाउड है, इसलिए चैट में आपके सभी संदेश और फ़ाइलें तब तक सेव रहेंगी जब तक आप उन्हें स्वयं डिलीट नहीं करते हैं।

इसमें आप कितनी फाइल सेव कर सकते हैं यह सवाल जरूर आपके मन में आ रहा होगा तो हम आपको बता दें कि इसमें आप असीमित फाइल सेव कर सकते हैं। और आप वीडियो, ऑडियो और किसी भी बहुत सारी चीजें सेव कर सकते हैं। और साथ ही उन्हें अलग-अलग थीम में बाटने के लिए विशिष्ट चैट भी बना सकते हैं।
हालांकि फाइल का आकार 15 जीबी से ज्यादा नहीं हो सकता।

बना सकते हैं सुपर ग्रुप्स

ग्रुप बनाना किसी भी इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में आम बात होती है, लेकिन सुपर ग्रुप्स आप नहीं बना सकते हैं। बात करें व्हाट्सएप की तो इसके ग्रुप में आप मात्र 250 सदस्यों के हो जोड़ सकते हैं लेकिन आप टेलीग्राम पर 20,000 से अधिक सदस्य को जोड़ सकते हैं। अक्सर लोगों को उनके ऑफिस या किसी संगठन से जुड़ना होता है तो ज्यादातर लोग ट्रेलीग्राम का ही उपयोग करते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि टेलीग्राम के साथ आप बिना किसी समस्या के और अपने डिवाइस की मेमोरी में जगह लिए बिना ऐसा कर सकते हैं।

क्या है टेलीग्राम के खास फीचर्स

यह आपके फोन नंबर पर चलता हैं और इसमें एक साथ एक से ज़्यादा नंबर इस्तेमाल करने की सुविधा है।

टेलीग्राम में यूजर अपनी एक से ज्यादा प्रोफाइल पिक्चर रख सकता है।

इस ऐप में सीक्रेट चैट की सुविधा है। यानि आपके चैट्स किसी भी सर्वर पर सेव नहीं होंगे।

इस यूजर्स ऐप को खुद कस्टमाइज भी कर सकते हैं।

इसमें बोट्स (Bots) की भी सुविधा उपलब्ध है।

टेलीग्राम में मैसेज सेव कर सकते हैं।

टेलीग्राम चैनल के उपयोग से आप कई महत्वपूर्ण जानकारी आदि पा सकते हैं।

यह ऐप को 13 भाषाओं में उपलब्ध कराया गया है। साथ ही आप इस ऐप के जरिए कई तरह के ग्रुप, चैनल्स में भी शामिल हो सकते हैं।

सबसे खास बात यह है कि इसे आप नाइड मोड के साथ भी यूज कर सकते हैं।

इसमें किसी के साथ भी लोकेशन शेयर करने का भी ऑप्शन मिलता है।

टेलीग्राम में नए प्रकार के चैट टूल्स है जिसका उपयोग करके आप अपनी चेटिंग को आसान बना सकते हैं।

सोशल मीडिया ऐप्स की तरह टेलीग्राम पर भी आप कॉल कर सकते हैं।

दूसरे ऐप्स की तुलना में इसका यूजर इंटरफेस काफी सिंपल है। इसमें हम अधिक फोटोस, वीडियो, फाइल, लोकेशन, कांटेक्ट या कोई मीडिया भी भेज सकते हैं।