Team India: अंडर 19 विश्वकप के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ मुश्किल समय में 81 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने के साथ 9वीं बार फाइनल में जगह दिलाने वाले अंडर 19 टीम इंडिया के कप्तान उदय सहारन (Uday Saharan) की चर्चा चारों तरफ़ होने लगी है और खेल प्रेमी उनकी तुलना अभी से ही विराट कोहली से करने लगे है।
ये भी पढ़ेंः ICC Ranking: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, बने दुनियां के नंबर-1 गेंदबाज
उदय सहारन ने अभी तक अंडर 19 विश्वकप के 6 मैच में 64.83 की शानदार औसत के साथ कुल 389 रन अभी तक बनाये हैं। उदय ने इस दौरान 1 शतक और 3 फिफ्टी लगाए हैं।
उदय सहारन का कहा हुआ जन्म
आईसीसी अंडर-19 (ICC Under-19) वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे उदय सहारण राजस्थान के श्रीगंगानगर शहर के गांव मदेरा के हैं। उनका जन्म श्री गंगानगर शहर में 8 सितंबर 2004 को हुआ था। उनके पिता का नाम संजीव सहारण है।
उदय के पिता संजीव सहारन पेशे से आयुर्वेद चिकित्सक हैं और अपने जमाने में क्रिकेट खेला करते थे। वह ए श्रेणी के क्रिकेट कोच भी हैं। शुरुआत से ही वह अपने बेटे को क्रिकेटर बनाना चाहते थे। यही वजह है कि संजीव पूरे परिवार के साथ बठिंडा शिफ्ट हो गए। यहां उदय को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से मिले प्रशिक्षण ने उन्हें अंडर 19 टीम की कप्तानी तक पहुंचा दिया। उदय के पहले कोच उनके पिता संजीव ही थे जिन्होंने श्रीगंगानगर की मयूर क्रिकेट एकेडमी में बल्लेबाज को क्रिकेट का कौशल सीखने के लिए भेजा।
12 साल की उम्र में उन्होंने पंजाब का रुख किया और अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-19 टीम के लिए खेला। मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने चैलेंजर्स ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया जिसके बाद उन्हें भारत की अंडर 19 टीम की कप्तानी सौंपी गई। अंडर 19 चैलेंजर्स ट्रॉफी में सहारन सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 297 रन बनाए थे घरेलू स्तर पर शानदार रिकॉर्ड कायम करने वाले सहारन फिलहाल अंडर 19 विश्व कप में भारत की अगुवाई कर रहे हैं। उम्मीद है कि वह टीम को खिताब दिलाने में कामयाब होंगे।