Team India made history by defeating Bangladesh

T20-WC: बांग्लादेश को हरा टीम इंडिया ने रचा इतिहास, इस महारिकॉर्ड की कर ली बराबरी

Spread the love

T20-WC: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में चल रहे टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में टीम इंडिया बांग्लादेश को 50 रन से हराकर लगभग सेमीफाइनल (Semi-Finals) में पहुंच गई है। भारतीय टीम अभी तक इस टी20 विश्व कप में एक भी मैच नहीं हारी है और अब बांग्लादेश के खिलाफ जीत मिली जीत से टीम इंडिया (Team India) के नाम एक और महारिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
ये भी पढ़ेः टीम इंडिया के मुख्य कोच बनने पर गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, कह दी बड़ी बात

Pic Social Media

दरअसल भारतीय टीम (Indian Team) ने टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) में अब तक 49 मैच खेले हैं। इस दौरान टीम को 33 मुकाबलों में जीत मिली है। साथ ही 15 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है और 1 मैच बेनतीजा भी रहा है। दूसरी ओर श्रीलंका टीम ने टी20 वर्ल्‍ड कप में अब तक 53 मैच खेले हैं। इस दौरान लंकाई टीम ने 33 में जीत दर्ज की है और 21 में उन्‍हें हार का मुंह देखना पड़ा है। सुपर-8 के अपने अगले मैच में अगर भारतीय टीम कंगारूओं को मात देती है तो टी20 वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा मैच जीतने वाली टीम बन जाएगी।

टी20 वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा जीत

भारत: 49 मैच, 33 जीते

श्रीलंका: 53 मैच, 33 जीते

ऑस्‍ट्रेलिया: 45 मैच, 30 जीते

इस मैच में बांग्लादेश (Bangladesh) के कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने हार्दिक पांड्या के शानदार शतक के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 196 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या ने 27 गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 50 रनों की पारी खेली। जबकि विराट कोहली ने 37, ऋषभ पंत ने 36 और शिवम दुबे ने 34 रनों का योगदान दिया। वहीं, बांग्लादेश के लिए तंजीम हसन साकिब और रिशाद हुसैन ने 2-2 विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ेः T20-WC: वेस्टइंडीज की जीत ने बदला सुपर-8 का समीकरण, अब इस टीम को हुआ नुकसान

197 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 146 रन ही बना सकी। टीम के लिए नजमुल हुसैन शान्तो (Nazmul Hussain Shanto) ने सबसे ज्यादा 40 रनों की पारी खेली। वहीं, रिशाद होसैन ने 24 रनों का योगदान दिया। वहीं भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट हासिल किए। जबकि हार्दिक पांड्या को एक सफलता मिली।

बांग्‍लादेश (Bangladesh) को हराकर कप्‍तान रोहित शर्मा ने भी एक खास कीर्तिमान पर कब्‍जा जमाया है। वह दूसरे सबसे ज्‍यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाले कप्‍तान बन गए हैं। इस मामले में उन्‍होंने युगांडा के कप्‍तान ब्रायन मसाबा को पीछे छोड़ दिया है।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अब तक 59 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारतीय टीम की कप्‍तानी की है। इस दौरान उन्‍होंने 46 में जीत दर्ज की है। साथ ही 12 मुकाबलों में हार मिली है और 1 मैच टाई भी रहा है।अब रोहित से ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान में सबसे पहले नंबर पर पाकिस्तान के बाबर आजम है जिनकी कप्तानी में टीम ने 85 मैच में 48 मैच जीते है।