T20-WC: वार्मअप मैच में रोहित ने लिए बड़े फैसले, कर लिया प्लेइंग-11 का चयन

Spread the love

T20-WC: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में विश्व कप (World Cup) का आगाज हो चुका है। पहले मैच में मेजबान अमेरिका ने कनाडा को 7 विकेट से मात देकर अपने विश्व कप अभियान की बेहतरीन शुरुआत की है। लेकिन भारतीय टीम (Indian Team) को अभी भी अपने पहले मैच का इंतजार बेसब्री है जो 5 जून को आयरलैंड (Ireland) से खेलना है।

ये भी पढ़ेः T-20 विश्व कप में पहली बार शामिल होगी 20 टीमें, 3 देश करेगा डेब्यू

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।

विश्व कप के अपने पहले मैच से पहले भारत (India) ने अभ्यास मैच में बांग्लादेश को 60 रनों से मात देकर बाकी सभी टीमों को सचेत कर दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में ऋषभ पंत ने फिफ्टी लगाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में महीनों बाद वापसी की तो वहीं वनडे विश्व कप (ODI World Cup) में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में चोटिल हुए हार्दिक पंड्या ने भी 40 रन बनाने के साथ 1 विकेट लेकर वापसी के बेहतरीन संकेत दिये।

इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच द्रविड़ की नजर परफैक्ट ग्यारह खिलाड़ी चुनने की थी और ऐसा लगता है कि इस अभ्यास मैच ने कप्तान का काम आसान कर दिया है क्योंकि रोहित ने इस मैच में कई बड़े फैसले लिए जिससे बहुत सारी चीजें साफ हो गई। जिसमें सबसे पहला था कि रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा।

ओपनिंग के किए रोहित के साथ यशस्वी जायसवाल को टीम में चुना गया था लेकिन रोहित ने उन्हें अभ्यास मैच में मौका नहीं दिया। और संजू सैमसन के साथ ओपनिंग करने आये। लेकिन संजू ने रोहित को पूरी तरह निराश किया। ऐसे में अब सवाल के है कि रोहित के साथ ओपनिंग कौन करेगा।

दरअसल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मिडिल ऑर्डर को मजबूत करना चाहते है इसलिए वो किसी मीडिल ऑर्डर के खिलाड़ी के साथ ही ओपनिंग करना चाहते है। जिसमे संजू फिट बैठते है। लेकिन संजू के अभ्यास मैच में फेल होने के बाद रोहित लीग मैच विराट कोहली के साथ ओपनिंग करते हुए दिख सकते है अगर ऐसा हुआ तो ऋषभ पंत दो नंबर पर खेलते हुए दिखेंगे जहां उन्होंने ने कल तेज तर्रार 53 रनों की पारी खेली।

Pic Social Media

अगर रोहित शर्मा और विराट ओपनिंग करते है और पंत नंबर 2 पर आते है तो ऐसे ने सूर्या को नंबर 4 पर भेजा जाएगा। नंबर पांच और नंबर 6 पर रोहित हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे को खिलाने मन बना चुके है जिससे भारत की गेंदबाजी भी मजबूत हो जाएगी।

ये भी पढ़ेः T20-WC: भारत का बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच आज, खिलाड़ियों को परखने का आखिरी मौका

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 7 नंबर पर रविंद्र जडेजा और 8 नंबर पर अक्षर पटेल को रखकर टीम की गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में गहराई रखने की कोशिश करेंगे तो वहीं कुलदीप यादव को स्पिनर के तौर पर तो बुमराह और अर्शदीप को तेज गेंदबाज के रूप में टीम रखा जाएगा। हालांकि अगर पिच तेज गेंदबाजों के मुताबिक हुई तो कप्तान अक्षर या कुलदीप के स्थान पर मोहम्मद सिराज को मौका देंगे।

भारतीय टीम की संभावित-11

कप्तान- रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और 12वें खिलाड़ी के रूप में मोहम्मद सिराज हो सकते है।