T20 World Cup Tam India

T20-WC: सुपर 8 के लिए भारत सहित 7 टीम का नाम फाइनल, यह 11 टीम हो गई टूर्नामेंट से बाहर

Spread the love

T20-WC: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में 2 जून से शुरू हुए टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में अभी तक कुल 35 मैच खेले जा चुके है। इन 35 मैच में कुल 11 टीम टूर्नामेंट के अगले राउंड यानी सुपर 8 से जहां बाहर हो गई है तो वहीं कुल 7 टीमों ने अपना स्थान सुपर 8 के लिए पहले ही पक्का कर लिया है। सुपर 8 में एक और टीम बांग्लादेश (Bangladesh) या नीदरलैंड्स के बीच अभी भी कांटे की लड़ाई देखनी बाकी है।
ये भी पढ़ेः न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास, T20 वर्ल्ड कप में टीम के खराब प्रदर्शन से था निराश

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।

आईसीसी (ICC) ने पहली बार टी20 विश्व कप में कुल 20 टीमों को मौका दिया है जिन्हें कुल 4 ग्रुप में 5-5 देश के साथ रखा गया था। हर टीम को कुल ग्रुप स्टेज में 4 मैच खेलने थे जिसमें से कुल 8 टीम को ही अगले राउंड में एंट्री मिलनी थी।

सुपर 8 में पहुंचने वाली टीम की बात करें तो ग्रुप ए से भारत और यूएसए (India And USA) की टीम ने सुपर 8 में एंट्री की है तो ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने बाजी मारी है। इसके अलावा ग्रुप सी से अफगानिस्तान और मेजबान वेस्टइंडीज की टीम सुपर 8 में पहुंचने में कामयाबी पाई है तो ग्रुप डी से अभी केवल साउथ अफ्रीका की टीम सुपर 8 में पहुंच पाई है तो वही इस ग्रुप में दूसरे स्थान के लिए अभी भी बांग्लादेश और नीदरलैंड्स में लड़ाई बाकी है।

टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में इस साल कुछ बड़े उलटफेर देखने को मिले है जहां 1 बार की टी20 विश्वकप विजेता टीम पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम ग्रुप स्टेज से ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई तो इसके अलावा दुनियां की सबसे मजबूत टीम में से एक न्यूजीलैंड भी ग्रुप स्टेज से बाहर हो गया है। इन तीन टीमों के अलावा कनाडा,आयरलैंड,नामीबिया और ओमान सहित पीएनजी, युगांडा और स्कॉटलैंड की टीम टूर्नामेंट के अगले चरण से पहले ही बाहर हो गई है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः T-20 वर्ल्ड कप में कनाडा के खिलाफ इतिहास रचेगा भारत, इस मामले में बन जाएगी नंबर-1 टीम

सुपर 8 मुकाबलों का 19 जून से आगाज होगा। इसका पहला मैच यूएसए और दक्षिण अफ्रीका के बीच है। सुपर 8 का आखिरी मैच 24 जून को खेला जाएगा। यह मैच अफगानिस्तान और डी2 से होगा। इसके बाद पहला सेमीफाइनल मैच 26 जून को खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल मैच 27 जून को खेला जाएगा। वहीं फाइनल मैच 29 जून को खेला जाएगा। यह मुकाबला बारबाडोस में खेला जाएगा।

टीम इंडिया को सुपर 8 में तीन मैच खेलने हैं। भारत का पहला मैच अफगानिस्तान से होगा। यह मैच 20 जून को खेला जाएगा। इसके बाद भारत और ग्रुप डी की दूसरे नंबर की टीम से मुकाबला होगा। यह मैच 22 जून को खेला जाएगा। टीम इंडिया का 24 जून को ऑस्ट्रेलिया से सामना होगा। भारत का यह आखिरी सुपर 8 मुकाबला होगा।