T20-WC First match of Super-8 today

T20-WC: सुपर-8 का पहला मैच आज, अमेरिका लेगा द.अफ्रीका की अग्निपरीक्षा

Spread the love

T20-WC: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में चल रहे है टी20 विश्व कप में आज से सुपर-8 के मुकाबले शुरू हो रहे है। सुपर-8 के पहले मैच में अमेरिका (America) का सामना मजबूत द.अफ्रीका |(South Africa) से होगा। अमेरिका पहली बार इस विश्व कप में अपने मेजबानी में नहीं बल्कि वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेलेगा क्योंकि ये मैच एंटिगा के नॉर्थ साउंड में सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम (Sir Vivian Richards Stadium) में रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार) खेला जाना है।
ये भी पढ़ेः T20-WC: भारत के लिए ICC ने बदल दिए सुपर-8 के नियम! जाने क्यों पड़ा ऑस्ट्रेलिया से मैच?

Pic Social Media

मोनांक पटेल की अगुआई वाली अमेरिका की टीम आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप (ICC Men’s T20 World Cup) 2024 के पहले राउंड में ग्रुप ए में थी। वह 4 में से 2 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर रही। अन्य दो में से एक मैच में उसे हार झेलनी पड़ी, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा था। साउथ अफ्रीका की बात करें तो टी20 वर्ल्ड कप में उनका नेतृत्व एडेन मार्करम कर रहे हैं। ग्रुप डी में साउथ अफ्रीका सबसे दबदबे वाली टीम रही। उसने अपने सभी चार मैच जीते। दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी।

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के विश्व स्तरीय बल्लेबाज बुधवार को टी20 विश्व कप के अपने शुरुआती सुपर आठ मैच में आत्मविश्वास से भरे अमेरिका के खिलाफ अपनी ताकत दिखाने उतरेंगे तो टीम के पास गलती करने की कोई गुंजाइश नहीं होगी। दक्षिण अफ्रीका की टीम अब तक टूर्नामेंट में अजेय रही है और उसके गेंदबाजों ने सभी चार मैच में शानदार प्रदर्शन किया है। न्यूयॉर्क के चुनौतीपूर्ण विकेट पर तीन मैच और किंग्सटाउन में एक मैच खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने एक बार भी 120 रन के आंकड़े को पार नहीं किया है।

सह मेजबान अमेरिका की टीम में आठ भारतीय, दो पाकिस्तानी, एक वेस्टइंडीज, एक न्यूजीलैंड, एक दक्षिण अफ्रीकी और एक नीदरलैंड का खिलाड़ी शामिल है और टीम टूर्नामेंट में पदार्पण करते हुए सुपर आठ में जगह बनाकर उत्साह से लबरेज हैं। टीम ने आक्रामक क्रिकेट खेला है। अमेरिका की नजरें कप्तान मोनांक पटेल की फिटनेस पर होगी जो भारत के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे और हल्की चोट के कारण आयरलैंड के खिलाफ भी उन्हें नहीं खेलना था।

अब दोनों टीमों की नजर सेमीफाइनल (Semi-Finals) में जगह बनाने पर होगी। मैच से पहले इस लेख में हम सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम की पिच और एंटिगा के मौसम रिपोर्ट के बारे में जानेंगे। एंटिगा में यह स्टेडियम 2006 में तत्कालीन आगामी वनडे विश्व कप 2007 के लिए बनाया गया था। इस स्टेडियम का नाम वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर और पूर्व कप्तान सर विवियन रिचर्ड्स पर रखा गया है।

ये भी पढ़ेः T20-WC: निकोलस पूरन ने एक ओवर में कूट डाले 36 रन, युवराज के रिकॉर्ड की बराबरी

सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम (Sir Vivian Richards Stadium) पर अब तक 33 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 15 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 16 मैच जीते हैं। आंकड़ों के अनुसार, इसे कम स्कोर वाला मैदान माना जाता है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 120 रन है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 103 रन है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 इस प्रकार है

अमेरिका: मोनांक पटेल (कप्तान), स्टीवन टेलर, एंड्रीज गौस, आरोन जोन्स, नीतीश कुमार, कोरी एंडरसन, शादले वैन शल्कविक, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, सौरभ नेत्रवलकर, अली खान।

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, मार्को यानसेन, ओटनील बार्टमैन, एनरिक नॉर्त्जे, कगिसो रबादा, तबरेज शम्सी।