T-20 WC बुमराह ने किया गुमराह..बाबर का तोड़ दिया सपना

Spread the love

T-20 WC: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 विश्वकप में भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ हाईवोल्टेज मुकाबले में अंसभव दिख रही जीत को मात्र 6 रनों से जीत कर नया इतिहास रच दिया। इस हार के बाद जहां पाकिस्तान पर विश्वकप से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है तो वहीं भारत अपने दोनों मैच जीत कर सुपर-8 में पहुँचने से बस एक कदम दूर है।
ये भी पढ़ेंः BAN ने SL पर दर्ज की T20 वर्ल्ड कप की पहली जीत, हसरंगा की टीम ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

Pic Social Media

मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 119 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 113 रन ही बना सकी। भारत के तरफ से जहां सभी बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए तो वहीं ऋषभ पंत ने 42 रनों की सूझबूझ पारी खेल टीम को लड़ने लायल स्कोर तक ले जाने में बड़ी भूमिका निभाई।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 19 ओवर में 119 रन पर सिमट गई थी। जवाब में पाकिस्तान (Pakistan) की टीम काफी मजबूत स्थिति में दिख रही थी। 14वें ओवर में एक वक्त पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 80 रन था। इसके बाद मैच पलटा। रिजवान-शादाब आउट हुए। 19वें ओवर में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने सिर्फ तीन रन दिए और इफ्तिखार का विकेट लिया। 20वें ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 18 रन चाहिए थे। हालांकि, अर्शदीप ने सिर्फ 11 रन खर्च किए और इमाद वसीम का विकेट लिया। इस तरह टीम इंडिया ने असंभव को संभव में बदल दिया। टीम इंडिया की हार निश्चित लग रही थी, लेकिन बुमराह-अर्शदीप, सिराज और हार्दिक की तेज गेंदबाजी की चौकड़ी ने भारत को मैच जिता दिया

Pic Social Media

इस मैच के सबसे बड़े हीरो रहे जसप्रीत बुमराह, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 4 ओवर में महज 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए। बुमराह ने बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद जैसे बड़े विकेट लिए और वह मैच के सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे। इसके बाद टीम इंडिया के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या भले ही बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके हो, लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर हर किसी का दिल जीत लिया। पांड्या ने अपने 4 ओवर के कोट में 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

यह पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में भारत की सातवीं जीत है। इनमें एक जीत बॉलआउट की भी शामिल है, जो टी20 वर्ल्ड कप 2007में टाई होने के बाद हुआ था। इसके साथ ही भारत टी20 वर्ल्ड कप में किसी एक विरोधी को 7 बार हराने वाला पहला देश बन गया है। इस टूर्नामेंट के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 8 मैच खेले गए हैं। पाकिस्तान की टीम इनमें से सिर्फ एक मैच जीत सकी है।

Pic Social Media

भारत यह मैच जीतकर पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर आ गया है। पाकिस्तान की यह दूसरी हार है। पाकिस्तानी टीम अमेरिका से पहले ही हार चुकी है। दो हार के बाद उसका सुपर-8 में पहुंचना मुश्किल हो गया है। पाकिस्तान पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है। अमेरिका 4 अंक के साथ दूसरे और कनाडा (2) तीसरे नंबर पर है। आयरलैंड (0) की टीम पाकिस्तान की तरह एक भी मैच नहीं जीती है और पॉइंट टेबल में आखिरी स्थान पर है।