AFG's victory changed the semi-final equation

T20-WC: AFG की जीत ने बदला सेमीफाइनल का समीकरण, AUS पर बाहर होने का खतरा मंडराया

Spread the love

T20-WC: रविवार की सुबह जब पूरा देश सो रहा था तब अफगानिस्तान सूरज के निकलने के साथ-साथ नए कीर्तिमान की ओर बढ़ रहा था और एक ऐसा इतिहास रच दिया जिसके लिए बड़ी से बड़ी टीमें तरसती है। अफगानिस्तान (Afghanistan) ने सुपर-8 के अपने दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) जैसी चैंपियन टीम को 21 रनों से हराकर महारिकॉर्ड बना दिया। इस जीत ने जहां ग्रुप 1 के समीकरण को बदल कर रख दिया है तो वहीं अब ऑस्ट्रेलिया पर सेमीफाइनल (Semi-Finals) से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।
ये भी पढ़ेः T20-WC: वेस्टइंडीज की जीत ने बदला सुपर-8 का समीकरण, अब इस टीम को हुआ नुकसान

Pic Social Media


अफगानिस्तान (Afghanistan) ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर T20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में ग्रुप ए की जंग को रोमांचक बना दिया है। उसने ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट कर दिया है। अफगानिस्तान से मिले 149 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 127 रन पर ढेर हो गई। इस तरह अफगानिस्तान ने सुपर-8 में अपनी पहली जीत दर्ज की है। अफगानिस्तान की इस जीत के बाद ग्रुप 1 में कौन सी टीम सेमीफाइनल में जाएगी ये भी अभी कंफर्म नहीं हो पाया है।

एक ओर जहां भारतीय टीम अपने दोनों मैच जीतकर सेमीफाइनल (Semi-Finals) में लगभग पहुंच गई है। तो वहीं, अब अफगानिस्तान की जीत ने ऑस्ट्रेलिया के समीकरण को बिगाड़ कर रख दिया है। अब ग्रुप ए में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया एक-एक जीत के साथ बराबरी पर है। ऑस्ट्रेलिया का अगला मुकाबला भारत के साथ होगा तो वहीं अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश के साथ खेलेगी। ऐसे में अगर भारत ऑस्ट्रेलिया को मात देने में कामयाब हो जाता है तो फिर अफगानिस्तान के पास बहुत ही बेहतरीन मौका रहेगा जब वो बांग्लादेश को केवल हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाए।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः टीम इंडिया के मुख्य कोच बनने पर गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, कह दी बड़ी बात

ऑस्ट्रेलिया के हारने से भारत को भी नुकसान हो सकता है। दरअसल, अगर भारतीय टीम (Indian Team) अपने अगले मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार जाती है तो भारत के पास 4 अंक होंगे और ऑस्ट्रेलिया के भी 4 अंक हो जाएंगे। वहीं, दूसरी ओर अफगानिस्तान की टीम अगला मैच बांग्लादेश से जीत जाती है तो फिर तीन टीमों के अंक 4-4 हो जाएंगे। ऐसे में रन रेट जिस टीम का बेहतर होगा वह टीम दो टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी। टॉप एक पर वही टीम पहुंचेगी जिसका रन रेट बाकी दो टीमों से बेहतर होगा।