T20 WC 2024: भारत और आयरलैंड मैच में बारिश बनेगी विलेन! ऐसा रहेगा मौसम का हाल

Spread the love

T20 WC 2024: भारत और आयरलैंड के बीच आज रात 8 बजे से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे है विश्व कप में भिंड़त होगी। टीम इंडिया (Team India) जहां वनडे विश्व कप के फाइनल में मिली हार को भुला दूसरी बार टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में कब्जा जमाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। लेकिन इस मैच में बारिश (Rain) विलेन बन सकती है क्योंकि इससे पहले इंग्लैंड का मैच बारिश से धूल चुका है।

ये भी पढ़ेः T-20 वर्ल्डकप जीतने वाली टीम हो जाएगी मालामाल, ICC ने प्राइज मनी में किया करोड़ो का इजाफा

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।

मौसम विभाग के अनुसार, भारत और आयरलैंड के बीच मैच के दौरान न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर बादल छाए रहने की संभावना है। हालांकि बारिश की संभावना ज्यादा नहीं है। दोनों टीमों के बीच मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे शुरू होगा और न्यूयॉर्क में बारिश की संभावना 23 प्रतिशत है। मैच में बारिश खलल डालेगी इसकी संभावना कम है, लेकिन मैच खत्म होने के समय मौसम खराब होने का पूर्वानुमान जताया गया है।

वेदर डॉट कॉम के अनुसार, न्यूयॉर्क में सुबह के समय आसमान साफ रहने की उम्मीद है और तापमान 30°C के आसपास रहेगा। हालांकि, मैच के दौरान हल्की बौछार या गरज के साथ तूफान आने की भी संभावना है। हवा 15 से 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से साउथ-वेस्ट दिशा से चल सकती है और हवा में नमी 54% रहने का अनुमान है।

ये भी पढ़ेः टीम में मौका नहीं मिलने से नाराज रहाणे ने लिया बड़ा फैसला, अब इस देश के लिए खेलेंगे क्रिकेट

बता दें कि यह मैच ग्रुप ए का दूसरा मैच है। ऐसे में सभी की नजरें न्यूयॉर्क के मौसम पर टिकी हैं। फैंस को चिंता है कि कहीं बारिश भारत के पहले मैच में खलल न डाल दे। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे भारत के दिग्गज क्रिकेटर 17 वर्ष से टी20 विश्व कप ट्रॉफी नहीं जीत पाने का मलाल मिटाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाहेंगे।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।