Supertech EV1: ये घटना वाकई सीख देने वाली है

Spread the love

Greater Noida West : कहते हैं जब तक आप ट्रेंड ना हो जाओ..तब तक गाड़ी बहुत संभलकर चलानी चाहिए। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में कार सीखना एक महिला को भारी पड़ गया। महिला ने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर पैर रख दिया..उसके बाद वही हुआ जिस बात का अंदेशा शायद आप भी लगा रहे हैं।

क्या है पूरा मामला ?

ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech Ecovillage-1) से है। बी टावर में रहने वाली महिला प्रोफेसर अपने पति के साथ कार पार्किंग में पहुंचीं और ड्राइविंग सीट पर बैठ गई। पति महोदय पत्नी को गाड़ी चलाने सिखने लगा। तभी महिला ने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर पैर रख दिया। गाड़ी फुल स्पीड में आगे बढ़ी और ओपन पार्किंग में मौजूद दूसरी गाड़ी से जा टकराई। यह गाड़ी एक सीनियर वकील की थी। इस हादसे में दोनों की गाड़ी क्षत्रिग्रस्त हो गई। आसपास के लोगों ने पति-पत्नी को सुरक्षित गाड़ी से बाहर निकाल। इस मामले में किसी ने पुलिस को शिकायत नहीं दी। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से बच गया।