Supertech Ev1: आपके सामने वाले नाले से जुड़ा अपडेट पढ़ लीजिए

Spread the love

ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech Ecovillage-1) के ठीक सामने चंद दिनों पहले नाले पर स्लैब रखे जाने लगे। पूरी सोसायटी खुश हो गई..चलो भाई..नाला ढकने का काम शुरू हो गया। लेकिन ये क्या…अगले दिन 5-6 स्लैब से मामला आगे नहीं बढ़ पाया। लोग इंतजार करते रह गए ..लेकिन ना..स्लैब वहीं का वहीं है।

जब लोगों ने जानकारी जुटानी शुरू की तो पता चला कि नाला पूरा नहीं ढका जाएगा बल्कि सभी सोसाइटी गेट के सामने 200-200 मीटर, मार्केट के सामने कार्नर पर ही स्लैब रखने का काम किया जाएगा। बाकी नाला ..खुला था ..और खुला ही रहेगा।

अब आपसे इसके पीछे की एक जानकारी साझा करते हैं। दरअसल 2017-2018 से ही बिसरख हनुमान मंदिर से राइज चौकी तक स्थित सोसायटियों के निवासी खुले नाले को ढकने का मुद्दा उठा रहे हैं, जिसमें सुपरटेक और पंचशील हाइनिस के लोग भी शामिल हैं। उन्होंने समय-समय पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से इस मामले पर पत्राचार किया था, जो लंबे समय से प्राधिकरण स्तर पर लंबित था और काम नहीं हुआ था। जिसके बाद स्थानीय विधायक और दूसरे संगठनों की भागीदारी के बाद मामले पर प्राधिकरण ने संज्ञान लेना शुरू किया।  

पिछले गुरुवार को जब एक ठेकेदार ने स्लैब डालना शुरू कर दिया तो हर कोई दावा करने लगा कि   उनके प्रयास से हुआ है, लेकिन एक दिन बाद जब यह तस्वीर सामने आई कि पूरे नाले को कवर नहीं किया जा रहा है तो हर कोई पीछे हट रहा है।