सुपरटेक इकोविलेज का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया

Spread the love

बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक ईकोविलेज 2 (Noida Supertech Ecovillage 2) से आ रही है जहां बिल्डर की वादाखिलाफी, पजेशन ना मिलना, रजिस्ट्री समेत तमाम मांगों को लेकर सुपरटेक इकोविलेज 2 के दर्जनों निवासी बुधवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए और अपनी याचिका दाखिल कर दी। यही नहीं सुपरटेक इकोविलेज-2 के निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज करवाई है जिसकी कॉपी भी याचिका के साथ लगा दी गई है।

ये भी पढ़ें: सुपरेटक इकोविलेज-1 में कुछ बड़ा होने वाला है..!

इसके पीछे की वजह भी साफ है.. क्योंकि बीते साल प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट इनसॉल्वेंसी में चला गया था। उसके बाद एनसीएलटी कोर्ट ने फ्लैट बायर्स को घर दिलवाने के लिए आईआरपी (Corporate Insolvency Resolution Process) नियुक्त किया था, लेकिन फ्लैट बायर्स का आरोप है कि एक साल बाद भी आईआरपी ने हमारे हित में काम नहीं किया

निवासियों ने ये भी  आरोप लगाया कि आईआरपी को नियुक्त हुए एक साल हो गए. नियम के तहत 270 (एक्सटेंशन के साथ) दिनों में काम शुरू करना होता है. यहां एक साल हो गए और एक ईंट भी नहीं लगी. दिसंबर में एक बार पहले ही आईआरपी ने एक्सटेंशन ले लिया था. आरोप है कि कोई प्रोमेटर काम करने के लिए आ नहीं रहा है.

ऐसे में 2500 फ्लैट बायर्स संशय में हैं कि कहीं उनका पैसा तो नहीं डूब जाएगा? कहीं घर का सपना तो नहीं टूट जाएगा?

इधर पिछले 5 दिनों से बुनियादी मांगों को लेकर सुपरटेक इकोविलेज-1 के सैंकड़ों निवासी धरने पर बैठ गए हैं। साथ ही ये प्रण भी लिया है कि जब तक सुपरटेक मैनेजमेंट उनकी मांगों को नहीं सुनता..तब तक आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा

READ: – Supertech ecovillage1, Supertech ecovillage2, Greater Noida west news, Greater Noida Authority, Noida Extension News, khabrimedia, supertech limited