ईकोविलेज-1 के फ्लैट खरीदारों के लिए बैड न्यूज़ !

Spread the love

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक ईकोविलेज-1 के फ्लैट खरीदारों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। उस पर सोसायटी को लेकर आए दिन चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं।

3 जनवरी को NPCL के साथ मीटिंग के बाद रेजिडेंट्स, बिल्डर प्रतिनिधि और NPCL के अधिकारी ने मिलकर बिजली इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर ऑडिट की जिस पर NPCL की रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में केवल 33/11KV के दो 5000 KV जो आउट ऑफ सर्विस है और 10000 KV के स्थापित हैं जबकि 15000 KV के तीन प्रस्तावित हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में केवल 11/0.4 KV चार नग 2000 kva के स्थापित हैं जबकि 2000 KV के 22 प्रस्तावित हैं। एनपीसीएल ने आने वाली गर्मियों में सोसाइटी की consumption 7000 KV तक होने का अनुमान लगाया है जबकि अभी स्वीकृत भार 4300 केवीए ही है।

रिपोर्ट में LT पैनल अभी स्थापित नहीं हुआ है। राइजिंग मेन की स्थापना कई टावरों में नहीं हुई है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है की LT/HT पैनल/ट्रांसफार्मर/ पावर केबल/MCB की स्थापना में भीषण गड़बड़ी पाई गई है जो सुरक्षा मानकों के लिए गंभीर स्थिति है। सर्वे रिपोर्ट में खुलासा होने के बाद यहां के निवासी सकते में हैं क्योंकि यहां बिजली इन्फ्रास्ट्रक्चर की हालत रिपोर्ट में दयनीय बताई गई है..जानकारी के मुताबिक पावर बैक अप के नाम पर यहां स्थापित डीजी सेट लगी है वो सभी किराए की है। मतलब आने वाले दिनों में परेशानी और बढ़ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *