Noida: टेंशन खत्म! बाइक चोरी हुई तो बजेगा अलार्म

Spread the love

दीपक त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

खुशखबरी: अगर आप भी बाइक चोरों से परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए है। नोएडा के सेक्टर 94 में बने कमांड कंट्रोल सेंटर में नई तकनीक का इस्तेमाल कर चोरी की बाइक का पता लगाया जा सकेगा । सेक्टर 94 में कमांड कंट्रोल सेंटर में लगे कैमरे को अपडेट कर दिया गया है, जिससे बाइक का नंबर प्लेट स्कैन करते ही चोरी की होने पर अलार्म बजने लगेगा। इस तकनीक का इस्तेमाल कर पुलिस चोरी हुयी बाइकों का पता लगाया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें: ख़बरीमीडिया पर ग्रेटर नोएडा की IAS टॉपर..देखिए वीडियो

Bike Theft(Pic- Social Media)

नोएडा शहर में 79 जगह 1354 कैमरे लगे हुए हैं। इनके जरिए अभी तक कैमरों के जरिए नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के चालान किए जा रहे हैं। बीते एक साल में करीब साढ़े तीन लाख वाहनों के चालान हो चुके हैं। नियम तोड़ने पर करीब तीन करोड़ रुपये की वसूली हो चुकी है। अब एक साल बाद आईटीएमएस सिस्टम को और अपग्रेड किया गया है। 

ये भी पढ़ें: एक्सटेंशन में जाम का झाम खत्म! सिग्नेचर ब्रिज खुलने की तारीख़ आ गई

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस या अन्य प्रशासनिक जरूरतों के चलते दिए जाने वाले वाहनों के नंबर आईटीएमएस कंट्रोल रूम के हॉट लिस्ट में शामिल किए जा रहे हैं। हॉट लिस्ट में शामिल वाहन जैसे ही संबंधित चौराहों से गुजरेंगे, तभी कंट्रोल सेंटर में अलार्म बजेगा। इसके साथ यह डिटेल भी कंट्रोल रूम के स्क्रीन पर आएगी कि किस उद्देश्य से यह नंबर किसके कहने पर हॉट लिस्ट में शामिल किया गया था। इस समय आईटीएमएस कंट्रोल रूम के हॉट लिस्ट में 40 कार, 26 बाइक और तीन बस के नंबर शामिल हैं। कुछ कार और बाइक अपराध से संबंधित श्रेणी में शामिल हैं। जैसे किसी बाइक सवार बदमाशों ने चेन स्नेचिंग या कोई वाहन चोरी किया, जैसे वाहन शामिल हैं।

सफाई की गाड़ियों की भी निगरानी

प्राधिकरण ने सफाई के काम में लगे 250 वाहनों के नंबरों की सूची भी दी है। जरूरत पड़ने पर यह जानकारी होती है कि कौन सी गाड़ी कूड़ा लेने या सफाई के लिए निकली या नहीं।

अनाउंसमेंट भी हो रही है

अधिकारियों ने बताया कि 82 पीए सिस्टम के जरिए चौराहों पर अनाउंसमेंट की जाती है। इसके अलावा कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में चौराहों पर लगे कैमरों की मदद से लाइव प्रसारण देखा जाता है। कोई भी दिक्कत होने पर सेंटर से से ही किसी भी चौराहे से संबंधित सूचना का आदान-प्रदान होता है।

READ: Bike Theft-khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,