Greater Noida West में डेंगू से हड़कंप..स्प्रिंग मिडोज़ पर 5000 का जुर्माना

Spread the love

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

Noida News: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में डेंगू का प्रकोप लगातार जारी है। खासकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा की वेस्ट(Greater Noida West) में तो खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन नए नए केस देखने को मिल रहे हैं। शनिवार को ग्रेनो वेस्ट में डेंगू के अबतक पांच केस मिल चुके हैं। मिली जानकारी के मुताबिक ग्रेनो वेस्ट निराला इस्टेट, रॉयल नेस्ट, हिमालय प्राइड और चेरी काउंटी हाउसिंग सोसाइटी से नए नए केस मिल रहे हैं। इसको मिलाकर ग्रेटर नोएडा और नोएडा में अबतक कुल 93 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि कि है।

pic-social media

वहीं, विभाग की टीम जब स्प्रिंग मिडोज (Spring Meadows) सोसाइटी के बेसमेंट में पहुंची तो उन्हें भरे पानी में डेंगू का लार्वा मिला, अब इस सोसाइटी में 5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। जिला सहायक मलेरिया अधिकारी ( एडीएमओ) श्रुति राणा का कहना है बारिश के बाद जिले में डेंगू के मामले तेजी से बढ़े हैं। जितने भी मरीज मिल रहे हैं, इन सभी का संक्रमण एक – दूसरे से नहीं बल्कि घर में जमे पानी में पनप रहे लार्वा की वजह से हुआ है। केस मिलने पर सभी निवासियों को नोटिस जारी कर नियमों के पालन करने की सलाह दी जाएगी।

ऐसे पहचानें डेंगू के लक्षण
सिर में तेज दर्द के साथ बुखार, आंखों में दर्द होते रहना, जोड़ों के साथ मांसपेशियों में दर्द। खाने खाते ही उल्टी होना और जी मिचलाना, डेंगू के ज्यादा बढ़ जाने से नाक, मुंह और मसूड़े से खून आना, स्किन में लाल चकत्ते पड़ जाना।

pic-social media

डेंगू से ऐसे करें बचाव
दरअसल, डेंगू की बीमारी एडिस नाम के मच्छर से होती है, एडिस नाम का मच्छर दिन के समय काटता है। इसलिए ऐसा कपड़ा पहने जो पूरे शरीर को ढके। मच्छर साफ पानी में पनपते हैं, इसलिए ध्यान में रखें की जलभराव न होने दें। हर एक सप्ताह के भीतर फूलदान, कूलर, पशु पक्षी के खाने पीने का बर्तन इत्यादि चीजों को साफ करते रहें।

डिस्पोजल कप, नारियल का खोल, टायरों और कबाड़ में जल भराव, टूटे हुए बर्तन , गमलों और नालियों में पानी एकत्रित न होने दें। मच्छर के काटने से बचे, ओडेमॉस जैसे क्रीम का इस्तेमाल करें। पैरों में मोजे पहनें और मच्छरदानी का इस्तेमाल करें।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi