Noida की इस सोसायटी में हड़कंप..15 हज़ार लोग बूंद-बूंद को तरसे

Spread the love

jyoti Shinde,Editor

बड़ी ख़बर नोएडा के सेक्टर 137 से आ रही है। जहां पारस टिएरिया(Paras Tierea) सोसाइटी के लोगों को करीब एक महीने से लोगों को बिजली, पानी, साफ-सफाई जैसी तमाम समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। पारस टिएरा अपार्टमेंट में 32 टावर हैं जिनके अंदर 3,954 फ्लैट्स में करीब 15 हजार लोग रहते हैं। यहां पर एक जून से जलसंकट गहरा गया है और लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें: Noida-ग्रेटर नोएडा खुश हो जाओ..58 जगहों पर कार पार्किंग फ्री

बिजली का पता नहीं..कब आएगी..कब जाएगी…वहीं पानी के लिए लोगों को टैंकर बुलाना पड़ रहा है।

pic-Social Media

ये भी पढ़ें: Greater Noida:वालों को योगी सरकार का ‘पवित्र’ तोहफ़ा

इन्हीं तमाम समस्याओं को लेकर रविवार को सोसाइटी के लोगों ने  बैठक की और नोएडा डीएम के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाने का फैसला लिया। वहीं सुनवाई नहीं होने की स्थिति में FIR दर्ज कराने की बात कही गई.

READ: khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi-