चंडीगढ़ के VIP होटलों में नहीं रुक सकेंगे स्टार प्रचारक..EC ने होटल में रुकने का रेट तय किए

Spread the love

Punjab News: चंडीगढ़ के VIP होटलों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि देशभर में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की धूम चल रही है। चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव को ठीक ढ़ंग से कराने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है। इसी को लेकर चंडीगढ़ (Chandigarh) में PM आए या कोई सीएम, होटल में डेली 4200 रुपए किराए से ज्यादा के कमरे में नहीं रुक सकेंगे। यह किराया चुनाव आयोग ने आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए लिया है। सभी पार्टी के नेताओं के लिए VIP सुइट की यही लिमिट रहेगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढे़ंः Punjab: लोकसभा चुनाव के लिए AAP की दूसरी लिस्ट जारी

Pic Social media

ऐसे में अब स्टार प्रचारक (Star Campaigner) और नेताओं को चंडीगढ़ के फाइव या सेवन स्टार होटलों में रुकने के बजाय छोटे होटलों में रुकना होगा। चुनाव आयोग कमरे के किराए से लेकर उम्मीदवारों के उनके खाने-पीने के खर्चे पर हर तरह की नजर रख रहा है। अगर कोई महंगे कमरे में रुकता है तो फिर नेता जिस उम्मीदवार के लिए प्रचार करने आएगा, यह खर्चा उसी उम्मीदवार की 75 लाख खर्चे की लिमिट में जुड़ेगा।

इतने रूपये का होगा एग्जीक्यूटिव रूम

आपको बता दें कि VIP सुइट के बाद सुपर एग्जीक्यूटिव या डबल एग्जीक्यूटिव रूम होता है। जिसकी उच्चतम किराए की लिमिट प्रतिदिन 3700 तय की गई है। एक डीलक्स डबल रूम के लिए अधिकतम किराए की सीमा 3000 निश्चित की गई है। जो खाने पीने की वस्तुओं की सीमा तय की गई है, उसमें ज्यादातर की कीमत 20, समोसे की कीमत 15 और ब्रेड पकौड़े की कीमत 20 रुपए तक तय कर दी गई है। इससे ज्यादा कीमत का सामान खरीदने पर स्टार प्रचारक को अपनी जेब से पैसे देने होंगे।

ये भी पढ़ेंः BJP..विपक्षी दलों की एकजुटता कभी नहीं चाहती: CM मान

कई राज्यों से स्टार प्रचाकर आएंगे चंडीगढ़

चंडीगढ़ में हिमाचल, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, केरल के साथ ही कई अन्य राज्यों के बड़े नेता चुनाव प्रचार के सिलसिले में आएंगे। चुनाव विभाग के मुताबिक जो रेट तय किए गए हैं, उसके अनुसार चंडीगढ़ के नामी होटल में कमरा मिलना नामुमकिन है। अगर शहर के सरकारी होटल माउंट व्यू की बात करें वहां पर रॉयल सुइट का औसतन किराया ही लगभग 12 हजार प्रतिदिन का है।

होटल ताज में नॉर्मल कमरे का किराया करीब 11हजार रुपए है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले दिनों एक राजनीतिक दल के सीनियर नेता चंडीगढ़ में आए थे। उनके सूइट का किराया लगभग 35 हजार प्रतिदिन के हिसाब से था। यह खर्चा पार्टी के उम्मीदवार के चुनाव खर्च में जोड़ा जाएगा।