न्यू चंडीगढ़ में स्टेडियम बनकर तैयार.. मोहाली में 11 जनवरी को भारत-अफगानिस्तान के बीच आख़िरी मुकाबला!

Spread the love

Punjab News: चंडीगढ़ में बने स्टेडियम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि चंडीगढ़ से सटे मोहाली (Mohali) में 11 जनवरी को भारत (India) और अफगानिस्तान (Afganistan) के बीच में T20 मैच खेला जाएगा। यह मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम (IS Bindra Cricket Stadium) के लिए अंतिम इंटरनेशनल मैच (International Match) हो सकता है, क्योंकि पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन का नया स्टेडियम न्यू चंडीगढ़ में अब बनकर तैयार हो गया है। इसमें पहले रणजी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच भी हो चुके हैं। अब जल्द ही अंतरराष्ट्रीय मैच भी यहां खेले जाने लगेंगे।

ये भी पढ़ेंः पंजाब के बच्चों के लिए गुड न्यूज़..अब मैथ्स,साइंस की टेंशन नहीं

Pic Social Media

BCCI के अधिकारी जल्द कर सकते हैं सर्वे

न्यू चंडीगढ़ (New Chandigarh) में बने पंजाब क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य खत्म हो चुका है। अब यह स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव दिलशेर खन्ना ने इसको लेकर कहा कि जल्द बीसीसीआई के पदाधिकारी स्टेडियम का फाइनल सर्वे करेने आएंगे। बीसीसीआई से मंजूरी मिलने के बाद आगे के सभी मैच नए स्टेडियम में होंने लगेंग। उस स्टेडियम को मॉडर्न सुविधाओं के साथ बनाया गया है।

दर्शकों को नहीं होगी परेशानी

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा न्यू चंडीगढ़ में बनाया गया है। इस स्टेडियम में किसी भी दर्शन को कोई परेशानी न हो इसका विशेष रूप से ख्याल रखा गया है। इसके साथ ही खिलाड़ियों की सुविधा को भी लेकर पूरा ध्यान रखा गया है। इसमें खिलाड़ियों के आने-जाने के लिए अलग से रास्ता बनाया गया है। स्टेडियम के गेट के साथ ही प्रैक्टिस पिच अलग से बनाई गई है। खिलाड़ियों के लिए अलग से पवेलियन का निर्माण हुआ है। दर्शकों के निकलने के लिए 12 लिफ्ट और 16 गेट बने हैं। स्टेडियम के अंदर ही करीब 1600 गाड़ियों की पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा स्टेडियम के चारों तरफ काफी जगह को खाली रखा गया है। जहां मैच के दौरान खाने-पीने के स्टाल लगाए जा सकते हैं, ताकि दर्शकों को किसी भी समस्या न हो सके।

लाल और काली मिट्टी की पिच

न्यू चंडीगढ़ में बनाया गया क्रिकेट स्टेडियम देश का पहला ऐसा स्टेडियम है, जिसमें लाल और काली मिट्टी की दोनों पिच मौजूदगी होगी। स्टेडियम में भिवानी की काली मिट्टी से पिच बनाई गई है। वहीं स्टेडियम के ग्राउंड B और प्रैक्टिस पिच लाल मिट्टी से बनाई गई है। लाल मिट्टी की पिच में ज्यादा बाउंस और गति होती है। यह तेज गेंदबाजों के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। वहीं काली मिट्टी में जल्दी ब्रेक आते हैं, इसलिए यह स्पिनर्स के लिए मददगार होती है।