CM Bhajan Lal

साउथ कोरियाई निवेशकों का CM Bhajan Lal से बड़ा वादा, राजस्थान में इन्वेस्ट करने को तैयार

Spread the love

साउथ कोरियाई निवेशकों का CM Bhajan Lal से वादा, दो कंपनियों ने की यह पेशकश

Rising Rajasthan Summit: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) इस समय विदेश दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत दक्षिण कोरिया (South Korea) के सियोल में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सीएम शर्मा ने दक्षिण कोरिया (South Korea) के व्यापारिक समुदाय और निवेशकों को राजस्थान में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में आज राजस्थान (Rajasthan) तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं वाले राज्यों में से एक है। सीएम शर्मा के साथ डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा भी इस प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan News: विदेश दौरे पर अपने साथ व्यापारियों को क्यों ले गए CM Bhajan Lal? पढ़िए पूरी खबर

Pic Social media

सरकार नीतियों में कर रही है बदलाव

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने निवेशकों को भरोसा दिया कि राजस्थान में व्यापार करने में आसानी हो। इसके लिए प्रदेश सरकार प्रक्रियाओं और नीतियों में लगातार सुधार किया जा रहा है। दक्षिण कोरिया के व्यापारिक समुदाय के सदस्यों को राजस्थान में कारोबार करने के लिए आमंत्रित करते हुए सीएम भजन लाल ने कहा कि हम दक्षिण कोरिया को केवल निवेश के स्रोत के रूप में नहीं देख रहे, बल्कि दक्षिण कोरिया के व्यापारिक समुदाय के साथ सभी क्षेत्रों में एक मजबूत और दीर्घकालिक साझेदारी बनाने की आकांक्षा रखते हैं।

विशेष इन्वेस्टर रोड शो का भी होगा आयोजन

सीएम भजन लाल शर्मा के साथ हुई बैठक में पॉस्को इंटरनेशनल, एसजी कॉरपोरेशन (दक्षिण कोरिया की एक एस्फॉल्ट और कंक्रीट निर्माता कंपनी), जीएस ईएंडसी (अक्षय ऊर्जा और बैटरी स्टोरेज कंपनी), हनवा सॉल्यूशन (केमिकल कंपनी) और जियोनबुक क्रिएटिव इकोनॉमी इनोवेशन सेंटर (JCCEI) के वरिष्ठ अधिकारी भी शामलि थे। पॉस्को इंटरनेशनल और एसजी कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने बेहतर सड़कें बनाने को लेकर बातें की। इसके साथ ही राजस्थान के पर्यटन क्षेत्र की संभावनाओं को प्रदर्शित करने के लिए एक विशेष इन्वेस्टर रोड शो का भी आयोजन होगा।

ये भी पढ़ेंः CM Dhami ने तेज तर्रार अफसर के हाथों सौंपी बड़ी जिम्‍मेदारी..कौन हैं IPS अभिनव?

Pic Social Media

दक्षिण कोरिया के बाद जापान जाएंगे सीएम

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा 6 दिवसीय दक्षिण कोरिया और जापान दौरे के लिए रविवार को रवाना हुए थे। सीएम भजनलाल शर्मा अपने विदेश दौरे पर राइजिंग राजस्थान समिट में विदेशी निवेशकों को आमंत्रित करेंगे। मुख्यमंत्री के साथ एक उच्च स्तरीय डेलिगेशन भी गया है। दक्षिण कोरिया के बाद वह 10 सितंबर को जापान के लिए रवाना होंगे। बता दें राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन इस साल 9, 10 और 11 दिसंबर को राजधानी जयपुर में होगा।

दो ग्लोबल कंपनियों ने की बेहतर सड़कें बनाने की पेशकश

सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात के दौरान पॉस्को इंटरनेशनल और एसजी कॉरपोरेशन (दक्षिण कोरिया की एक एस्फॉल्ट और कंक्रीट निर्माता कंपनी) कंपनी के प्रतिनिधियों ने राजस्थान में एस्फॉल्ट यूनिट लगाने में दिलचस्पी दिखाई। कंपनी ने अपने उत्पादों के जरिए राज्य में बेहतर सड़कें बनाने की पेशकश कीं। इस बैठक में कंपनियों ने प्रदेश में निवेश के लिए सब्सिडी, बुनियादी ढांचा सेवाओं, कच्चे माल की खरीद और अन्य आवश्यकताओं के संबंध में अपनी अपेक्षाएं भी सरकार से साझा की।