‘सॉरी मां, मिस यू’..कहकर तीसरी मंजिल से कूद गया बेटा

Spread the love

जो ख़बर आ रही है उसे पढ़कर आपका भी दिल रो उठेगा। क्योंकि एक बेटे ने “सॉरी मां आपका बेटा बहुत कमजोर निकला,आई लव यू,आपको बहुत मिस किया सॉरी,मैंने बहुत कोशिश की,लेकिन मैं कुछ नहीं कर पाया हूँ। तृपि को बहुत बहुत प्यार”। एक पेज का सुसाइड नोट लिखने के बाद युवक ने रोहिणी कोर्ट की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। जिसकी पहचान गुडग़ांव में रहने वाले दलजीत के रूप में हुई है।

प्रशांत विहार पुलिस ने दलजीत के परिवार वालों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने सुसाइड नोट को भी कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के मुताबिक प्रशांत विहार पुलिस को रोहिणी कोर्ट की तीसरी मंजिल से युवक के छलांग लगाने की पीसीआर कॉल मिली थी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। वकीलों की सहायता से पुलिस ने एंबुलेंस से युवक को तुरंत नजदीक के बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

जिसके पास से मिले कुछ दस्तावेज से उसकी पहचना गुडग़ांव के रहने वाले दलजीत के रूप में हुई। उसके पास से एक पेज का सुसाइड नोट और एक पर्ची जिसपर दो मोबाइल फोन नंबर लिखे हुए थे। जो दोनों फोन स्वीच ऑफ थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दलजीत का एक रोहिणी में भी मकान है।

जिसपर जाने पर गेट पर ताला लगा हुआ मिला। पुलिस टीम गुडग़ांव में रहने वाले दलजीत के परिवार वालों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है। शुरूआती जांच में पता चला कि रोहिणी में दलजीत रोहिणी कोर्ट में अकेला आया था। वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों में इसकी पुष्टि भी हुई है। दलजीत ने खुदकुशी के लिये रोहिणी कोर्ट ही क्यों आया था। यहां पर उसे किससे मिलना था। परिवार वालों से पूछताछ करने की कोशिश की जा रही है।

(साभार-नवोदय टाइम्स)